पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान ने राष्ट्रीय टीम के कोच वकार यूनिस की आलोचना करते हुए कहा है कि वकार को मीडिया के सामने तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की फिटनेस पर सवाल नहीं उठाने चाहिए थे.
मोइन ने कहा कि इस तरह के बयान विश्व कप में भाग ले रही टीम में समस्याएं पैदा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं शोएब पर दिए गए वकार के इस बयान पर आश्चर्यचकित हूं. शोएब अब भी आधा फिट है और मैच फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. उनका ये कहने का मतलब क्या है. अगर शोएब पूरी तरह फिट नहीं भी है तो कोच को संवाददाता सम्मेलन में एक खिलाड़ी के बारे में ये बातें नहीं कहनी चाहिए.’
वर्ष 1992 की विश्व कप विजेता पाकिस्तान टीम के सदस्य रहे मोइन ने कहा कि वकार और मैंने साथ में काफी क्रिकेट मैच खेले हैं, लेकिन जब वह 2002 में कप्तान बने तो उनके व्यवहार में काफी अंतर आ गया. इससे 2003 विश्व कप में टीम के अंदर गुट बन गए.’