पाकिस्तानी हॉकी कोच ख्वाजा जुनैद ने लंदन ओलंपिक में शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम के जख्मों पर नमक लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि खेल महाकुंभ में उनके खिलाड़ियों ने अपने चिरप्रतिद्वंद्वी से ‘काफी बेहतर’ प्रदर्शन किया.
दरअसल, पाकिस्तानी टीम के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाने के कारण पूर्व ओलंपियनों ने जुनैद की आलोचना की थी. भारत अपने सभी ग्रुप मैच हार गया था.
जुनैद ने कहा कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान की तुलना में बहुत खराब प्रदर्शन किया.
उन्होंने कहा, ‘जब आप हमारे प्रदर्शन की तुलना भारत से करते हैं तो हमने काफी बेहतर प्रदर्शन किया.’