भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस भले ही अमेरिकी ओपन के तीसरे पुरुष युगल खिताब से चूक गए हों लेकिन वह निराश नहीं हैं. पेस ने कहा कि उन्होंने और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार राडेक स्टेपनेक ने माइक और बाब ब्रायन की चैम्पियन जोड़ी के खिलाफ अपना सब कुछ झोंक दिया था.
पेस और स्टेपनेक की पांचवीं वरीय जोड़ी को खिताबी मुकाबले में ब्रायन बंधुओं की दूसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 3-6, 4-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. पेस ने अपने जोड़ीदार और विरोधी जोड़ी दोनों की तारीफ की.
उन्होंने कहा, ‘हमें सर्वकालिक महान टीमों में से एक के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन मेरी और राडेक की टीम ने इस टूर्नामेंट में अपना सब कुछ झोंक दिया था.’
पेस ने कहा, ‘मैं आपको गारंटी के साथ कह सकता हूं कि हम साल के बाकी बचे समय में भी प्रत्येक दिन अपना शत प्रतिशत देंगे.’ भारत के इस स्टार खिलाड़ी का मानना है कि ब्रायन बंधुओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता.
पेस ने कहा, ‘ये जोड़ी हमेशा कोर्ट पर अपना जादू बिखेरती है. हमने आज कड़ी टक्कर दी और आगे भी ऐसा करते रहेंगे.’ पेस ने इससे पहले 2006 (मार्टिन डैम के साथ) और 2009 (लुकास डलूही के साथ) में यहां पुरुष युगल खिताब जीता था. उन्होंने 2008 में कारा ब्लैक के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन का मिश्रित युगल खिताब भी जीता.
स्टेपनेक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छी शुरूआत की.’ उन्होंने कहा, ‘वे शुरूआत से ही हमारी सर्विस पर हावी हो गए और हमारी राह मुश्किल कर दी. आज उनकी टीम बेहतर थी और वे जीत के हकदार थे.’ ब्रायन बंधुओं ने इससे पहले 2005, 2008 और 2010 में अमेरिकी ओपन खिताब जीता है. बाब ने इसके अलावा अमेरिकी ओपन में चार मिश्रित युगल जबकि माइक ने एक मिश्रित युगल खिताब भी जीता है.