scorecardresearch
 

जब नाम बदलने से मिला गोल्ड मेडल !

24 वर्षीय इस थाई खिलाडी ने एक ज्योतिषी की सलाह पर पिछले वर्ष ही अपने नाम बदला था जो कि उनके लिए भाग्यशाली साबित हुआ.

Advertisement
X

बीजिंग ओलंपिक में सबसे लंबे नाम की खिलाडी थाईलैंड की भारोत्तोलक प्रपावादी जारोएनरेत्तनतारेकून ने अपने नाम के अनुरूप भारी भरकम प्रदर्शन करते हुए 53 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.

Advertisement

प्रपावादी ने कुल 221 किलो वजन उठाकर अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने स्नैच में 95 किलो और क्लीन एंड जर्क में 126 किलो वजन उठाया.

24 वर्षीय इस थाई खिलाडी ने एक ज्योतिषी की सलाह पर पिछले वर्ष ही अपने नाम बदला था जो कि उनके लिए भाग्यशाली साबित हुआ. हालांकि वह क्लीन एंड जर्क में रिकार्डतोड वजन (130 किलो) उठाने से चूक गई.

Advertisement
Advertisement