scorecardresearch
 

वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन : भूपति-बोपन्ना की जोड़ी फाइनल में

भारत के डेविस कप टीम से बाहर किए गए महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी शानदार जीत दर्ज कर वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर गई है, जहां उसका मुकाबला स्वीडन के रॉबर्ट लिंड्सेट और रोमानिया के होरिया टेकाउ की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा.

Advertisement
X

भारत के डेविस कप टीम से बाहर किए गए महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी शानदार जीत दर्ज कर वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर गई है, जहां उसका मुकाबला स्वीडन के रॉबर्ट लिंड्सेट और रोमानिया के होरिया टेकाउ की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा.

पुरुषों की एकल स्पर्धा की खिताबी भिड़ंत में विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर का सामना सर्बिया के नोवाक जोकोविक से होगा जबकि महिला एकल वर्ग के फाइनल में चीन की ली ना की टक्कर जर्मनी की अंगेलिक केरबर से होगी.

पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) के मुताबिक, शनिवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में भूपति और बोपन्ना की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने क्रोएशिया के इवान डोडिग और मार्सेलो मेलो की जोड़ी को 6-4, 6-3 से पराजित किया.

उधर, लिंड्सेट और टेकाउ ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बॉब और माइक ब्रायन की अमेरिकी जोड़ी को एक संघर्षपूर्ण मैच में 7-5, 6-7(5),10-2 से पराजित किया.

उल्लेखनीय है कि भूपति और बोपन्ना ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पोलैंड के मारियस फायरेस्टेनबर्ग और मार्सिन मैतकोव्सकी की जोड़ी को 6-4, 3-6, 10-8 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.

पुरुषों की एकल स्पर्धा के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में स्विट्जलरलैंड के फेडरर ने हमवतन स्टानिसलास वावरिंका को 7-6(4), 6-3 से पराजित किया.

फेडरर इस टूर्नामेंट को चार बार अपने नाम कर चुके हैं. वह 2005, 2007, 2009 और 2010 में इस टूर्नामेंट को जीत चुके हैं. दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविक ने अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी.

महिलाओं के एकल वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ली ना ने वाईल्डकार्ड धारक अमेरिका की वीनस विलियम्स को तीन सेटों तक चले मैच में 7-5, 3-6, 6-1 से पराजित किया.

उधर, विश्व की सातवीं वरीयत प्राप्त केरबर ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को 6-1, 2-6, 6-4 से मात दी.

इससे पहले, ली ना और केरबर पांच बार आमने-सामने हो चुकीं हैं जिनमें चार बार ली ना ने बाजी मारी है जबकि एक बार केरबर ने जीत दर्ज की है.

Advertisement
Advertisement