scorecardresearch
 

भारत के शुरूआती विकेटों पर गुल की नजर

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल ने कहा कि भारत के शुरूआती तीन विकेट बुधवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट वर्ल्‍डकप सेमीफाइनल के परिणाम के लिये अहम होंगे.

Advertisement
X

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल ने कहा कि भारत के शुरूआती तीन विकेट बुधवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट वर्ल्‍डकप सेमीफाइनल के परिणाम के लिये अहम होंगे.

Advertisement

भारत के खिलाफ होने वाले क्रिकेट विश्वकप सेमीफाइनल से पहले उन्होंने कहा कि उनकी टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है जिसकी बदौलत वे घरेलू टीम के शीर्ष क्रम को ध्वस्त करने की कोशिश करेंगे.

उन्होंने कहा कि यह मैच भारत की बल्लेबाजी और पाकिस्तान की गेंदबाजी के बीच होगा जिसमें उनकी टीम विश्वकप मे अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सभी चार मैचों में मिली हार के सिलसिले को समाप्त करने का प्रयास करेगी.

गुल ने अपनी टीम के दो घंटे तक हुए अभ्‍यास सत्र के बाद पत्रकारों से कहा, भारत का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है लेकिन हमारी गेंदबाजी भी बहुत अच्छी है. कप्तान शाहिद अफरीदी सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी हैं. हमारी गेंदबाजी से हमें थोड़ा फायदा होगा लेकिन मैं क्वार्टरफाइनल में बल्लेबाजों के खेल से खुश हूं.’ {mospagebreak}

Advertisement

टूर्नामेंट में अभी तक 14 विकेट चटकाने वाले गुल से जब पूछा गया कि वह सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की आक्रामक सलामी जोड़ी के सामने कौन सी रणनीति अपनायेंगे तो उन्होंने कहा, ‘हमारे लिये भारत के शीर्ष तीन विकेट बहुत महत्वपूर्ण हैं. भारत शीर्ष तीन बल्लेबाजों पर निर्भर है. मैं अच्छी फार्म में हूं और ये तीन विकेट चटकाने की कोशिश करूंगा.’

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि क्रिकेट प्रशंसकों को देखते हुए भारत और पाकिस्तान का मैच फाइनल से ज्यादा बड़ा है और गुल ने भी इस पर सहमति जतायी. गुल ने कहा, ‘धोनी ने जो कहा है, वह उनकी तरफ से नहीं है बल्कि भारतीय लोगों की उम्मीदों को देखकर उन्होंने यह बात कही. खिलाड़ी के लिये फाइनल से बड़ा कोई मैच नहीं हो सकता.’

उन्होंने कहा, ‘हमारे लोगों को लगता है कि हमें प्रत्येक मैच में भारत को हराना चाहिए. इस हिसाब से यह हमारे लिये भी फाइनल है और हमें उम्मीद है कि हम अच्छा खेलकर भारत को हरा सकते हैं.’

Advertisement
Advertisement