अमेरिका की अनुभवी खिलाड़ी वीनस और सेरेना विलियम्स ने लंदन ओलम्पिक की टेनिस प्रयोतियोगिता के महिला युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में विलियम्स बहनों ने आंद्रिया हलावाकोवा और लूसी हराडेका की चेक गणराज्य की जोड़ी को 6-4, 6-4 से पराजित किया.
उल्लेखनीय है कि सेरेना ने शनिवार को एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. उन्होंने फाइनल में रूस की मारिया शारापोवा को हराकर स्वर्ण पर कब्जा किया था. सेरेना ने हाल में वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन चैम्पियनशिप का एकल खिताब भी अपने नाम किया था.