scorecardresearch
 

फिनिशर की भूमिका निभाने को तैयार सुरेश रैना

युवा बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि उन्होंने 60 से ज्यादा मैचों में पांचवे या छठे स्थान पर बल्लेबाजी की है और वह विश्व कप में फिनिशर की भूमिका निभाने को तैयार हैं.

Advertisement
X
Suresh Raina
Suresh Raina

युवा बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि उन्होंने 60 से ज्यादा मैचों में पांचवे या छठे स्थान पर बल्लेबाजी की है और वह विश्व कप में फिनिशर की भूमिका निभाने को तैयार हैं.

Advertisement

निचले क्रम पर आकर लक्ष्य का पीछा करने में आस्ट्रेलिया के माइकल बेवन को महारथी माना जाता है, रैना भी इस विश्व कप में बेवन जैसा ही कुछ करने का इरादा रखते हैं. रैना ने कहा, ‘मैने 60 से 70 मैचों में पांचवें या छहे स्थान पर बल्लेबाजी की है और विश्व कप में फिनिशर की भूमिका निभाने को तैयार हूं. मैंने काफी मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाई है और इस चुनौती के लिये तैयार हूं.’

रैना को 2005 में वन डे और पिछले साल टेस्ट कैप पहनने का मौका मिला. वह क्रिकेट के तीनों प्रारूप टेस्ट वन डे और ट्वेंटी-20 में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. रैना ने कहा कि वे इस बात को नहीं मानते कि मेजबान देश होने के नाते टीम पर दबाव होगा बल्कि उनका कहना है कि भारत के पास विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका है. {mospagebreak}

Advertisement

रैना ने कहा, ‘इस विश्व कप में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी. भारत के अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम खिताब की दावेदार हैं क्योंकि ये तीनों टीमें उपमहाद्वीप के हालात से ज्यादा वाकिफ हैं. तीनों टीमें संतुलित है और इनके पास स्पिनर भी हैं.’

उन्होंने कहा, ‘लेसिथ मालिंगा, जहीर खान, हरभजन सिंह और मौका मिला तो पीयूष चावला इस विश्व कप में खतरनाक साबित होंगे. चावला अलग तरह का गेंदबाज है. इनके अलावा आस्ट्रेलिया के मिशेल जानसन भी विश्व कप में अपने जौहर दिखा सकते हैं.’

गौरतलब है कि विश्व कप में रैना को अन्तिम ग्यारह में जगह बनाने के लिये विराट कोहली और यूसुफ पठान से कड़ी चुनौती मिलेगी लेकिन रैना के हक में जो चीज जाती है वो है उनका खब्बू बल्लेबाज होना और अच्छा क्षेत्ररक्षण.

Advertisement
Advertisement