भारतीय टीम भले ही विश्व ट्वेंटी 20 चैंपियनशिप के पहले मैच में अफगानिस्तान को 23 रन से हराने में सफल रही लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इसे बेहतरीन प्रदर्शन मानने से इनकार दिया.
भारत के कुछ शीर्ष बल्लेबाज रन बनाने के लिये जूझते रहे जबकि कुछ मुख्य गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. धोनी इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी निराश थे.
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘इस तरह के प्रारूप में दोनों टीमों के समान अवसर होते हैं. यदि विरोधी टीम का कोई बल्लेबाज या गेंदबाज चल जाता तो परिणाम बदल भी सकता था. इसे मैं अपनी टीम का अच्छा प्रदर्शन कहूंगा लेकिन यह हमारा बेहतरीन प्रदर्शन तो कतई नहीं था.’
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ विषम पलों से गुजरते हुए पांच विकेट पर 159 रन बनाये और फिर अफगानिस्तान को 136 रन पर आउट किया लेकिन वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की सलामी जोड़ी नहीं चली जबकि जहीर खान ने गेंदबाजी में निराश किया.
धोनी ने कहा, ‘हमारे बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये। ईमानदारी से कहूं तो अभी कई क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें सुधार की जरूरत है.’
भारतीय कप्तान ने इसके साथ ही साफ किया कि आगे भी टीम चार मुख्य गेंदबाजों के साथ ही उतरेगी. वह युवराज सिंह के प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे जिन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट लिये.
अफगानिस्तान के कप्तान नवरोज मंगल ने कहा कि उनका शॉट चयन सही नहीं था और उनकी टीम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी.
उन्होंने कहा, ‘हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. हमारा शॉट चयन अच्छा नहीं था और इसलिए हमने मैच गंवाया. हमारा क्षेत्ररक्षण भी खराब रहा लेकिन हम भारत जैसी मजबूत टीम को 159 रन पर रोककर संतुष्ट थे.’
विराट कोहली ने लगातार छठी अंतरराष्ट्रीय पारी में अर्धशतक जमाया. भारत की तरफ से केवल राहुल द्रविड़ ही लगातार सात अंतरराष्ट्रीय पारियों में अर्धशतक लगा पाये हैं. कोहली को उनकी शानदार पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया.
उन्होंने कहा कि टीम को आगे सतर्कता बरतने की जरूरत है.
कोहली ने कहा, ‘अच्छी पारी खेलकर हमेशा अच्छा महसूस होता है. हमारी शुरुआत अच्छी रही. हालांकि हम ऐसी टीम के खिलाफ खेल रहे थे जिसके पास गंवाने के लिये कुछ भी नहीं था. वे ऐसी स्थिति में थे जहां वे काफी कोशिश कर सकते थे. हमें आगे सतर्क रहना होगा.’