scorecardresearch
 

टी20 वर्ल्डकपः ‘मौत के ग्रुप’ में है भारतीय महिला टीम

पिछले दो अवसरों पर सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिये श्रीलंका में 26 सितंबर से शुरू होने वाले तीसरे आईसीसी महिला विश्व ट्वेंटी 20 में अंतिम चार में पहुंचने की राह कांटों भरी होगी क्योंकि इस बार उसके ग्रुप में दो पूर्व चैंपियन टीमें हैं.

Advertisement
X
टी20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप

पिछले दो अवसरों पर सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिये श्रीलंका में 26 सितंबर से शुरू होने वाले तीसरे आईसीसी महिला विश्व ट्वेंटी 20 में अंतिम चार में पहुंचने की राह कांटों भरी होगी क्योंकि इस बार उसके ग्रुप में दो पूर्व चैंपियन टीमें हैं.

Advertisement

भारत को 2009 के चैंपियन इंग्लैंड और 2010 में खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. इस कारण यह महिला विश्व टी20 में मौत का ग्रुप बन गया है.

इंग्लैंड पिछली बार वेस्टइंडीज में खेले गये टूर्नामेंट में भी कठिन ग्रुप में था और लीग चरण से आगे नहीं बढ़ पाया था. इस बार इन तीनों टीमों के साथ ग्रुप ए की चौथी टीम पाकिस्तान है जिसे उलटफेर करने में सक्षम माना जाता है. उसने अभ्यास मैच में मेजबान श्रीलंका को हराकर मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की.

महिला टूर्नामेंट के लिये आठ टीमों को इस बार भी दो ग्रुप में बांटा गया है जिसमें से प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.

मिताली राज की अगुवाई में भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिये कड़ा अभ्यास करके श्रीलंका पहुंची है लेकिन 27 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया और 29 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला उसका मैच काफी महत्वपूर्ण होगा.

Advertisement

भारतीय टीम आखिरी लीग मैच में एक अक्तूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी जिसके खिलाफ अब तक उसका रिकॉर्ड शानदार रहा है.
संयोग से भारत पिछले दो टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में था और इन दोनों अवसरों पर उसने अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी को क्रमश: पांच और नौ विकेट के बड़े अंतर से हराया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने अपनी पहली और एकमात्र जीत इसी साल पांच मैचों की श्रृंखला के विशाखापट्टनम में खेले गये आखिरी मैच में हासिल की थी. मिताली राज की टीम निश्चित तौर पर इस मैच से प्रेरणा लेना चाहेगी.

ऑस्ट्रेलिया ने बाकी सात मैच में भारत को हराया है, जिनमें मार्च में भारत में खेली गयी श्रृंखला के चार मैच भी शामिल हैं. जहां तक विश्व टी20 चैंपियनशिप का सवाल है तो पिछले दो अवसरों पर भारत के ग्रुप में पाकिस्तान और श्रीलंका की कमजोर टीमें थी.

भारत दोनों बार इन्हें हराकर अंतिम चार में पहुंचा था जबकि वह ग्रुप की मजबूत टीम से हार गया था. भारत को 2009 में ग्रुप की चौथी टीम इंग्लैंड से दस विकेट से जबकि 2010 में न्यूजीलैंड से 52 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. भारत 2009 में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से जबकि 2010 में ऑस्ट्रेलिया से पराजित हुआ था.

Advertisement

भारतीय टीम हालांकि इस साल अभी तक प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पायी. उसने इस साल 12 मैच खेले हैं जिनमें से तीन में जीत और नौ में हार मिली.

इसके विपरीत इंग्लैंड ने इस साल 14 मैच खेले और उनमें से 13 में उसने जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने भी दस मैच खेलकर आठ अपनी झोली में डाले.

पाकिस्तानी टीम ने भी पांच में से दो मैच जीतकर सुधार के संकेत दिये हैं. विश्व टी20 चैंपियनशिप में ग्रुप बी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल हैं.

न्यूजीलैंड को शुरू से खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. उसकी टीम पिछले दोनों अवसरों पर फाइनल में हार गयी थी. ग्रुप बी से न्यूजीलैंड के अलावा वेस्टइंडीज के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement