आईसीसी की एक टीम विश्व कप से पहले ईडन गार्डन में तैयारियों का जायजा लेने का स्टेडियम पहुंची.
उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच ईडन गार्डन से लेकर बैंगलोर को दे दिया गया है.
फिलहाल मार्च में होने वाले तीन विश्व कप मैचों के लिए बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) की तैयारियों पर अब भी सवालिया निशान लगा हुआ है. इन तीनों ही मैचों में भारतीय टीम को शिरकत नहीं करनी है.