scorecardresearch
 

ऑस्‍ट्रेलिया ने केन्‍या को 60 रन से हराया

माइकल क्‍लार्क (93), ब्रैड हाडिन (65) माइक हसी (54) के शानदार अर्धशतक की बदौलत वर्ल्‍डकप के ग्रुप 'ए' में केन्‍या को 325 रनों का विशाल लक्ष्‍य देने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने 60 रनों से मुकाबला अपने नाम किया. केन्‍या की तरफ से कोलिंस ओबुया ने सर्वाधिक नाबाद 98 रन बनाए.

Advertisement
X
रिकी पॉन्टिंग
रिकी पॉन्टिंग

Advertisement

माइकल क्‍लार्क (93), ब्रैड हाडिन (65) माइक हसी (54) के शानदार अर्धशतक की बदौलत वर्ल्‍डकप के ग्रुप 'ए' में केन्‍या को 325 रनों का विशाल लक्ष्‍य देने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने 60 रनों से मुकाबला अपने नाम किया. केन्‍या की तरफ से कोलिंस ओबुया ने सर्वाधिक नाबाद 98 रन बनाए.

स्‍कोर के लिए क्लिक करें.
विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी केन्‍या की टीम को ब्रेट ली ने सलामी बल्‍लेबाज मौरिस ओयुमा (4) के रूप में पहला झटका जल्‍द ही दे दिया. इसके बाद शॉन टैट ने दूसरे सलामी बल्‍लेबाज एलेक्‍स ओबांडा को (14) रन के निजी स्‍कोर पर बोल्‍ड करके केन्‍या को जल्‍द समेटने के संकेत दे दिए.

कोलिंस ओबुया ने डेविड ओबुया के साथ मिलकर पारी टीम को जल्‍द लगे दो झटकों से उबारना चाहा लेकिन डेविड (12) रन चुराने के चक्‍कर में रन आउट हो गए और केन्‍या के 46 रन के स्‍कोर पर तीन शीर्ष बललेबाज पवेलियन लौट गए. कोलिंस ने इसके बाद तन्‍मय मिश्रा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की लेकिन तन्‍मय भी (72) रन आउट होकर चलते बने.

Advertisement

कोलिंस ने एक छोर पर डटकर ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया लेकिन 325 रनों के विशाल लक्ष्‍य के सामने उनका यह प्रयास नाकाफी था. अंतिम ओवरों में टैट ने थॉमस ओबुया (35) को बोल्‍ड किया जबकि और राकिप पटेल (6) रन आउट हो गए. हालांकि कोलिंस 98 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और ऑस्‍ट्रेलिया ने 60 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. {mospagebreak}

इससे पहले आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सहज प्रदर्शन किया. उसकी तरफ से क्लार्क ने 80 गेंद पर 93 रन बनाये जबकि ब्रैड हाडिन (65) और फिट होकर टीम में आने वाले माइकल हसी (54) ने भी अर्धशतक जमाये. क्लार्क ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. केन्‍या की तरफ से नेमियाह ओडियाम्बो ने 57 रन देकर तीन और कप्तान जिम्मी कमांडे ने दो विकेट लिये.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में आस्ट्रेलियाई टीम ने धीमी शुरुआत की. उसने सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (21) का विकेट जल्दी गंवा दिया जिन्होंने ओडियाम्बो की गेंद पर कट करने के प्रयास में विकेटकीपर मौरिस ओउमा को कैच दिया. वॉटसन ने 17 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया.

कप्तान रिकी पोंटिंग (36) ने इसके बाद हाडिन के साथ दूसरे विकेट के लिये 89 रन की साझेदारी की. कमांडे ने हाडिन को मिडविकेट पर राकेप पटेल के हाथों कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी. गेंद को सीमा रेखा पार पहुंचाने के प्रयास में कैच थमाने वाले हाडिन ने 79 गेंद खेली तथा नौ चौके और एक छक्का लगाया.

Advertisement

कैमरून वाइट (2) की खराब फार्म जारी रही तथा कमांडे ने जल्द ही उन्हें बोल्ड कर दिया. क्लार्क और हसी ने हालांकि पांचवें विकेट के लिये 114 रन की साझेदारी करके केन्‍या को अगली सफलता के लिये लंबा इंतजार करवा दिया. हसी ने ओडियाम्बो की गेंद पर लांग आन पर छक्का जड़ने के प्रयास में डेविड ओबुया को कैच थमाया जिससे इस साझेदारी का अंत हुआ. हसी ने (43) गेंद खेली तथा चार चौके लगाये.

क्लार्क विश्व कप में अपना पहला और वनडे में छठा शतक लगाने की स्थिति में दिख रहे थे लेकिन 49वें ओवर में ओडियाम्बो की गेंद पर उन्होंने राकेप पटेल को कैच थमा दिया.

Advertisement
Advertisement