स्टुअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन की सही समय पर फार्म में वापसी से इंग्लैंड ने रविवार को कम स्कोर वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका पर छह रन की करीबी जीत से विश्व कप क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी.
जोनाथन ट्राट (52) और रवि बोपारा (60) के अर्धशतकों के बावजूद इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीकी स्पिनरों के जाल में फंसकर 45.4 ओवर में 171 रन पर ढेर हो गयी तो लगने लग गया था कि वह अब अगर मगर के भंवर में फंस जाएगा.
लेकिन एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिये ही स्वर्ग साबित हुई. दक्षिण अफ्रीका ने हाशिम अमला (42) की सधी हुई पारी से अच्छी शुरुआत की और एक समय वह एकतरफा जीत की तरफ बढ़ रहा था. ब्राड ने ऐसे समय में 15 रन देकर चार तथा एंडरसन ने 16 रन के एवज में दो विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका का 165 रन पर पुलिंदा बांध दिया.
आयरलैंड से अप्रत्याशित हार झेलने वाले इंग्लैंड के लिये क्वार्टर फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिये यह मैच जीतना बेहद जरूरी था. उसके अब चार मैच में पांच अंक हो गये हैं और वह ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका का विजय अभियान थम गया और उसके तीन मैच में चार अंक ही रह गये हैं.
बहरहाल भारतीय सरजमीं पर पहली बार किसी मैच में पूरी तरह से गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रोबिन पीटरसन (22 रन देकर तीन) और इमरान ताहिर (38 रन देकर चार विकेट) ने स्पिन गेंदबाजी का जादू बिखेरा तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने छोटे स्कोर का बखूबी बचाव किया.
आफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने इंग्लैंड को पहली सफलता दिलायी. उनकी फ्लाइट लेती गेंद स्मिथ के बल्ले का हल्का किनारा लेकर विकेटकीपर मैट प्रायर के दस्तानों में गयी जिसके लिये मैदानी अंपायरों को तीसरे अंपायर की मदद लेनी पड़ी. इसके बाद ब्राड ने अमला को बोल्ड किया और फिर अगले ओवर में कैलिस को विकेट के पीछे कैच कराया.
पिछले दो मैच में शतक जड़ने वाले एबी डिविलियर्स अभी क्रीज पर मौजूद थे और वह फाफ डु प्लेसिस (17) के साथ मिलकर स्कोर 124 रन तक ले गये लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने इसी स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिये. एंड्रयू स्ट्रास ने एंडरसन को दूसरे स्पैल के लिये बुलाया और उन्होंने डिविलियर्स की गिल्लियां बिखेर दी जिन्होंने 44 गेंद पर 25 रन बनाये लेकिन एक बार भी गेंद सीमा रेखा पार नहीं भेज पाये.
अगले ओवर में डु प्लेसिस रन आउट हो गये जबकि एंडरसन की स्विंग लेती गेंद को जेपी डुमिनी पूरी तरह से चूक गये और बोल्ड होकर पवेलियन लौटे . रोबिन पीटरसन के आउट होने से जब टीम बुरी तरह संकट में फंस गयी थी तब डेल स्टेन (20) और मोर्ने वान विक (13) ने आठवें विकेट के लिये 33 रन की साझेदारी करके उम्मीद जगायी. जब दक्षिण अफ्रीका को 18 गेंद पर आठ रन की दरकार थी तब ब्राड ने लंबे समय से खूंटा गाड़े स्टेन और मोर्ने मोर्कल को आउट करके इंग्लैंड के खेमे में खुशी की लहर दौड़ायी.
इसके दो गेंद बाद पीटरसन ने विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन (2) को भी पवेलियन की राह दिखा दी जिन्होंने पहली स्लिप में जाक कैलिस को कैच थमाया. पीटरसन ने इयान बेल (5) को आउट करके इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 15 रन कर दिया. बेल फ्लाइट को समझने में नाकाम रहे और पीटरसन ने अपने बायीं तरफ डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लिया.
ट्राट और बोपारा ने पारी संवारने की कोशिश की तथा चौथे विकेट के लिये 99 रन जोड़े लेकिन इन दोनों ने बेहद धीमी गति से रन बनाये जिससे दक्षिण अफ्रीकी खेमा किसी तरह से चिंतित नहीं दिखा. ट्राट ने अपने 52 रन के लिये जहां 94 गेंद खेली वहीं बोपारा ने 60 रन के लिये 98 गेंद खर्च की. दोनों बल्लेबाजों ने तीन-तीन चौके लगाये. बोपारा इस बीच पारी का एकमात्र छक्का लगाने में भी सफल रहे.
ट्राट को लेग स्पिनर ताहिर ने अपनी ही गेंद पर कैच करके यह साझेदारी तोड़ी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया. मोर्कल ने मैट प्रायर (10) को आउट करने के बाद बोपारा को पगबाधा आउट किया. बल्लेबाज ने इसके लिये रेफरल मांगा लेकिन रीप्ले से साफ हो गया कि गेंद लेग और मिडिल स्टंप के बीच में लग रही थी.
स्टेन और ताहिर ने इसके बाद इंग्लैंड के निचले क्रम को समेटने में देर नहीं लगायी. स्टेन ने 37 रन देकर एक जबकि मोर्कल ने 16 रन देकर दो विकेट लिये.
.{mospagebreak}
इंग्लैंड की टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे एक में जीत, एक में हार और एक में टाई का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड पर छह विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन भारत के खिलाफ उसका दूसरा मैच रोमांचक स्थिति में पहुंचने के बाद टाई रहा. वहीं इंग्लैंड को ऑयरलैंड ने 327 रन का विशाल स्कोर बनाने के बादजूद तीन विकेट से शिकस्त दी.
दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और उसने दोनों में ही जीत दर्ज की है. द. अफ्रीका ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट जबकि दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड को 231 रन से हराया.
टीमें इस प्रकार है:
इंग्लैंड: एंड्रयू स्ट्रॉस, केविन पीटरसन, जॉनाथन ट्रॉट, इयान बेल, रवि बोपारा, मैट प्रॉयर, माइकल यार्डी, टिम ब्रेसनन, ग्रीम स्वान, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.
द. अफ्रीका: ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, जीन पॉल डुमिनी, जैक्स कालिस, फॉफ डु प्लेसिस, मोर्ने वान वेक, रॉबिन पीटरसन, मोर्ने मोर्केल, डेल स्टेन और इमरान ताहिर.