वर्ल्डकप मैचों का रोमांच अब चरम पर पहुंच चुका है. पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की भिड़ंत वेस्टइंडीज से होने जा रही है. मैच मीरपुर में होने जा रहा है.
लीग मुकाबले में पाकिस्तान की उत्साही टीम ने 6 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की, जबकि 1 मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा. दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने लीग मैचों में 3 में जीत हासिल की और 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा.
आंकड़ों के लिहाज से भले ही पाकिस्तान की टीम मजबूत नजर आ रही हो, पर वेस्टइंडीज की टीम इस मैच को जीतने का भरपूर प्रयास करेगी. बहरहाल, मौजूदा वर्ल्डकप का यह पहला क्वार्टन फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद की जा रही है.