सचिन तेंदुलकर शनिवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच में शतक जड़ने के साथ ही शतकों का शतक जड़ने के बेहद करीब पहुंच गये.
तेंदुलकर के नाम पर अब कुल 99 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हो गये हैं और उन्हें शतकों के शतक का बेमिसाल रिकार्ड बनाने के लिये अब केवल एक शतक की दरकार है. उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 47 और एकदिवसीय क्रिकेट में 52 शतक दर्ज हैं.
जहां तक विश्वकप की बात है तो तेंदुलकर का हर चार साल में होने वाले टूर्नामेंट में यह छठा शतक है जो कि विश्व रिकार्ड है. तेंदुलकर का यह रिकार्ड छठा विश्वकप है और वह इस टूर्नामेंट में 2000 से अधिक रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेंदुलकर के शतकों के रिकाडरें तक फिलहाल कोई पहुंच पाएगा इसकी संभावना नहीं दिखती है, क्योंकि उनके बाद दूसरे नंबर पर काबिज आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अभी तक केवल 68 शतक ही जमाये और इस तरह से वह तेंदुलकर से 31 शतक दूर हैं. पोंटिंग के बाद जाक कैलिस (57) का नंबर आता है.