इंग्लैंड के बीच बेंगलूर में ‘टाई’ छूटे मैच की रिपोर्ट कुछ अलग तरह से होती."/> इंग्लैंड के बीच बेंगलूर में ‘टाई’ छूटे मैच की रिपोर्ट कुछ अलग तरह से होती."/> इंग्लैंड के बीच बेंगलूर में ‘टाई’ छूटे मैच की रिपोर्ट कुछ अलग तरह से होती."/>
विश्व कप में यदि टीमों और खिलाड़ियों के असली नाम के बजाय निकनेम का उपयोग किया जाता तो भारत और इंग्लैंड के बीच बेंगलूर में ‘टाई’ छूटे मैच की रिपोर्ट की शुरुआत कुछ इस तरह से होती. टेंडेल्या और स्ट्रासी दोनों की उत्कृष्ट शतकीय पारियों में से कोई भी बेकार नहीं गयी क्योंकि ‘मेन इन ब्ल्यू’ और ‘द पाम्स’ के बीच मैच टाई पर समाप्त हुआ.
कई क्रिकेटरों के साथ उनके जन्म से निकनेम जुड़ गये तो कुछ को मीडिया ने ऐसे नाम दे दिये. तेंदुलकर को बचपन से उनके परिजन सचिन ही कहते रहे लेकिन मीडिया की देन से उनके नाम के आगे कई निकनेम जुड़ गये. संयोग से बेंगलूर मैच में शतक जमाने वाले इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास के भी तेंदुलकर की तरह कई निकनेम हैं.
विश्व कप में भाग ले रहे इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के लगभग सभी खिलाड़ियों को उनके निकनेम से पुकारा जाता है. भारत के भी अधिकतर खिलाड़ियों के कुछ न कुछ दूसरे नाम हैं. इस तरह से विश्व कप के इस महाकुंभ में आपको डाग से लेकर पिग, सुपरमैन, पिजन, बियर, पप, चिन, पिंगू, गोपू, चीकू भी मिल जाएंगे.{mospagebreak}
भारत की बात करें तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने साथियों के बीच माही नाम से मशहूर हैं. उन्हें कैप्टेन कूल भी कहा जाता है. तेंदुलकर को टेंडेल्या, लिटिल मास्टर, भगवान, मास्टर ब्लास्टर, द बाम्बे बाम्बर और पाजी जैसे नाम और विशेषण दिये जाते हैं. वीरेंद्र सहवाग वीरू, नजफगढ़ का नवाब और मुल्तान का सुल्तान है.
इंग्लैंड के कप्तान स्ट्रास को उनके साथी स्ट्रासी कहते हैं लेकिन इसके अलावा उनके लार्ड ब्रोकेट, लेवी, मपेट, जोहान, मोरमैन और विंग कमांडर स्ट्रास जैसे नाम भी हैं. केविन पीटरसन को केपी कहना सभी को भाता है लेकिन वह केल्वस, केप्स और कीव भी है. बेंगलूर में भारत के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले टिम ब्रेसनन को ब्रेज या ब्रेजीलैड भी कहा जाता है.
इयान बेल को बेली और शर्मिनेटर नाम दिये गये हैं. उसके अन्य खिलाड़ियों में जोनाथन ट्राट का बूगर, माइकल यार्डी का यार्डस और पाओले, स्टुअर्ट ब्राड का वेस्टलाइफ और ब्राडी, मैट प्रायर का द चीज, जेम्स एंडरसन का जिम्मी, रवि बोपारा का पप्पी, पाल कोलिंगवुड का कोली, ग्रीम स्वान का चिन, जेम्स ट्रेडवेल का ट्रेडर्स और पिंगू, अजमल शहजाद का एजेवाई और क्रिस ट्रेमलेट का ट्विगी नाम है.
आस्ट्रेलिया भी अपने लगभग हर खिलाड़ी के लिये निकनेम का उपयोग करता है. कप्तान रिकी पोंटिंग पंटर हैं तो उप कप्तान माइकल क्लार्क को क्लार्की और पप नाम से भी जाना जाता है. तूफानी गेंदबाज ब्रेट ली को बिंगा, बिंग और द स्पीडस्टार कहलाना पसंद है. कैमरून वाइट को बियर, वाइटी, कार्न और काम, शेन वाटसन को वाटी, विल और कार्लसन तथा मिशेल जानसन को मिज और नोच नाम दिये गये हैं.{mospagebreak}
न्यूजीलैंड में कप्तान डेनियल विटोरी लुकास, डैनी, जेफ और स्पाड हैं तो स्काट स्टायरिस पिग, मिली, द रस नाम से भी जाने जाते हैं. जेसी राइडर को जे डाग नाम भी पसंद है तो रोस टेलर रोसको हैं . वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रवि रामपाल फ्रिस्को किड, रामनरेश सरवन सार्स और रोनी तथा ड्वेन ब्रावो जानी हैं.
दक्षिण अफ्रीका में एबी डिविलियर्स को साथी खिलाड़ी एबी कहना ही पसंद करते हैं. कप्तान ग्रीम स्मिथ के बिफ, स्मिटी, मुफी और बैंडिट जैसे चार निकनेम हैं. कोलिन इंग्राम बोजी तो वायने पार्नेल पिजन और पर्नी हैं. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लेसिथ मालिंगा को द पाकेट राकेट और मालिंगा द सिलिंगा कहा जाता है. एंजेलों मैथ्यूज एंजी, सुपरमैन और जोका हैं तो कप्तान कुमार संगकारा सांगा और चमारा कापूगेदारा कापू हैं.
पाकिस्तान में कप्तान शाहिद अफरीदी को बूम बूम अफरीदी और लाला कहा जाता है. शोएब अख्तर का रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम खूब चर्चित है. अब्दुल रज्जाक रैजलर तो वहाब रियाज का प्यार का नाम विक्की है. सह मेजबान बांग्लादेश में कप्तान साकिब अल हसन को मोयना, मोहम्मद अशरफुल को मातिन, अब्दुर रज्जाक को लाला और राय, जुनैद सिद्दीकी को इमरोस, महमुदुल्लाह को रियाद और रकीबुल हसन को निराला कहा जाता है.
टीमों की बात करें तो भारत मेन इन ब्ल्यू, इंग्लैंड पाम्स, आस्ट्रेलिया आसीज, पाकिस्तान कार्नर्ड टाइगर्स, दक्षिण अफ्रीका प्रोटीज, श्रीलंका लायन्स, वेस्टइंडीज विंडीज, बांग्लादेश टाइगर्स तथा न्यूजीलैंड को ब्लैककैप्स और कीवी कहा जाता है.