भारतीय उपमहाद्वीप में अगले महीने होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिये 17 जनवरी को भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जायेगा.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने कहा, ‘चयन समिति 17 जनवरी को चेन्नई में विश्व कप की टीम चुनेगी.’ कृष्णामचारी श्रीकांत की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने क्रिकेट महाकुंभ के आईसीसी नियमों के तहत 30 सदस्यीय संभावित टीम का चयन किया था.
भारत की संभावित टीम इस प्रकार है: महेन्द्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, जहीर खान, आशीष नेहरा, एस श्रीसंत, मुनाफ पटेल, इशांत शर्मा, विनय कुमार, एम विजय, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, अजिंक्या रहाणे, सौरव तिवारी, यूसुफ पठान, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, रिद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, अमित मिश्रा, पीयूष चावला, चेतेश्वर पुजारा, प्रज्ञान ओझा और प्रवीण कुमार.