मध्यक्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विश्वास जताया कि पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में पांच विकेट से हारने के बावजूद भारत मंगलवार से शुरू होने वाले विश्व ट्वेंटी 20 चैंपियनशिप में जोरदार वापसी करेगा.
रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमें वापसी करनी चाहिए. मुझे पूरा विश्वास है कि टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे. यह केवल एक बुरे दिन की तरह था. हम अफगानिस्तान पर किसी तरह का तरस नहीं खाएंगे और वहां से अपना विजय अभियान आगे बढ़ाएंगे.’
भारत बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. श्रीलंका के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में जीत के बाद चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ की हार से भारत का आत्मविश्वास हिल गया है.
आईसीसी वेबसाइट के अनुसार रोहित ने कहा, ‘दुर्भाग्य से चीजें हमारे अनुरूप नहीं हुई. इस विकेट पर 186 का लक्ष्य अच्छा था क्योंकि मुझे लग रहा था कि इससे स्पिनरों को मदद मिलेगी लेकिन यह उन कुछेक दिनों में से एक था जबकि सब कुछ हमारे अनुकूल नहीं हो पाया.
सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने 41 रन की साझेदारी की लेकिन वे ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये. रोहित ने स्वीकार किया कि टीम के लिये अच्छी शुरुआत बेहद जरूरी है.
उन्होंने कहा, ‘किसी भी प्रारूप में अच्छी शुरुआत महत्वपूर्ण होती है. वे वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वे बहुत अनुभवी है और यह केवल एक मैच से जुड़ा मसला है.’
रोहित ने खुद के फॉर्म में लौटने के बारे में कहा, ‘श्रीलंका का पिछला दौरा बहुत निराशाजनक था लेकिन प्रत्येक ने मुझ पर भरोसा दिखाया और मैंने निश्चित तौर पर अपनी बल्लेबाजी और फिटनेस पर कड़ी मेहनत की और इसका परिणाम अब सामने है.’
उन्होंने कहा, ‘यह तो अभी केवल शुरुआत है. टूर्नामेंट में अभी लंबा रास्ता तय करना है. चाहे आप फॉर्म में हो या नहीं कड़ी मेहनत का अच्छा फल मिलता है. आपको केवल कड़ी मेहनत जारी रखनी होती है. टीम मुझसे जो चाहती है मैं उसे करने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा.’