scorecardresearch
 

T-20 वर्ल्ड कप: रिकार्ड, जो कर रहा है युवी का इंतजार

ट्वेंटी-20 विश्व कप के इतिहास में एक ओवर में छह छक्के लगाने का अनोखा कीर्तिमान अपने नाम करने वाले युवराज ट्वेंटी-20 विश्व कप के चौथे संस्करण के माध्यम से सबसे अधिक छक्के लगाने वाला खिलाड़ी बनना चाहेंगे. युवराज के नाम 16 मैचों में 24 छक्के दर्ज हैं.

Advertisement
X
युवराज सिंह
युवराज सिंह

Advertisement

युवराज सिंह कैंसर को हराकर बड़े रौब के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लौट चुके हैं. वह ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए श्रीलंका भी पहुंच चुके हैं. ऐसे में एक ऐसा रिकार्ड उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा है, जिसके वह काबिल भी हैं और हकदार भी. ट्वेंटी-20 विश्व कप के इतिहास में एक ओवर में छह छक्के लगाने का अनोखा कीर्तिमान अपने नाम करने वाले युवराज ट्वेंटी-20 विश्व कप के चौथे संस्करण के माध्यम से सबसे अधिक छक्के लगाने वाला खिलाड़ी बनना चाहेंगे. युवराज के नाम 16 मैचों में 24 छक्के दर्ज हैं.

वर्ष 2007 में दक्षिण अफ्रीका में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह गगनचुम्बी छक्के लगाने वाले युवराज को हालांकि यह रिकार्ड अपने नाम करने के लिए उस खिलाड़ी से स्पर्धा करनी होगी, जिसके लिए छक्के लगाना 'बच्चों का खेल' है.

Advertisement

वेस्टइंडीज के धुरंधर सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 11 मैचों में अब तक 27 छक्के लगाए हैं. युवराज उनके करीब पहुंच सकते हैं और हो सकता है कि आगे भी निकल सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें गेल के साथ तगड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजरना होगा.

इस कीर्तिमान को अपने नाम करने की दौड़ में श्रीलंका के कप्तान माहेला जयवर्धने और दक्षिण अफ्रीका के एल्बी मोर्कल भी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने अब तक क्रमश: 17 और 16 छक्के लगाए हैं.

कीर्तिमान किसके नाम होगा, यह वक्त बताएगा लेकिन युवराज के लिए इस मुकाम पर पहुंचना एक बेहद अहम घटना होगी क्योंकि कैंसर को हराकर शीर्ष स्तर पर लौटने वाले इस खिलाड़ी को इससे काफी मनोबल मिलेगा.

न्यूजीलैंड के साथ भारत में खेले गए ट्वेंटी-20 मुकाबले में युवराज ने 21 गेंदों पर 34 रन बनाए थे, जिनमें दो छक्के शामिल थे. श्रीलंका के साथ खेले गए अभ्यास मैच में वह 11 रन ही बना सके थे लेकिन इससे उनकी काबिलियत और छक्के लगाने की क्षमता पर सवाल नहीं किया जा सकता.

Advertisement
Advertisement