scorecardresearch
 

टेलर की पारी बेकार गयी, दक्षिण अफ्रीका जीता

कप्तान रॉस टेलर की छक्कों से सजी 75 रन के पारी के बावजूद न्यूजीलैंड को ट्वेंटी 20 विश्व चैंपियनशिप के अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों नौ रन से हार झेलनी पड़ी.

Advertisement
X
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका

कप्तान रॉस टेलर की छक्कों से सजी 75 रन के पारी के बावजूद न्यूजीलैंड को ट्वेंटी 20 विश्व चैंपियनशिप के अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों नौ रन से हार झेलनी पड़ी. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 186 रन बनाये.

Advertisement

उसकी तरफ से कप्तान एबी डिविलियर्स ने 54 और जेपी डुमिनी ने 30 रन बनाये. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम आठ विकेट पर 177 रन ही बना पायी.

टेलर ने 42 गेंद पर दो चौकों और सात छक्कों की मदद से 75 रन बनाये जबकि रॉब निकोल ने 37 रन की पारी खेली लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने के लिये यह नाकाफी साबित हुआ.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 25 रन देकर चार विकेट लिये.

एक अन्य अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज ने क्रिस गेल के तूफानी तेवरों के दम पर अफगानिस्तान के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की. अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 122 रन ही बना पायी. उसकी तरफ से असगर स्टेनकजाल ने सर्वाधिक 53 रन बनाये.

वेस्टइंडीज के लिये फिदेल एड्वर्डस ने तीन और सुनील नारायण ने दो विकेट लिये. वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में 15.5 ओवर में दो विकेट पर 125 रन बनाकर जीत दर्ज की. गेल ने 48 गेंद पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाये.

Advertisement
Advertisement