डेविड मिलर की चोट के बावजूद खेली गयी दिलकश पारी और आदिल राशिद के शानदार प्रदर्शन से इंग्लिश काउंटी यॉर्कशर ने चैंपियंस लीग टी20 क्वालीफाइंग दौर के पहले मैच में श्रीलंका की उवा नेक्स्ट को पांच विकेट से हराया.
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद उवा की टीम ने सात विकेट पर 150 रन बनाये. उसके अधिकतर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. उसकी तरफ से तिलिना कदाम्बी ने 22 गेंद पर 29 और वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने 23 गेंद पर 27 रन का योगदान दिया.
यॉर्कशर को ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज फिल जाक (21 गेंद पर 32 रन) ने अच्छी शुरुआत दिलायी. मिलर ने 29 गेंद पर नाबाद 39 और राशिद ने 30 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाये जिससे यॉर्कशर ने 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 151 रन बनाकर जीत दर्ज की. मैच में हालांकि किसी भी समय नहीं लगा कि दो देशों के क्लब आमने-सामने हैं.
विशेषकर क्षेत्ररक्षण बहुत निम्न स्तर का रहा. दोनों टीमों की तरफ से कई कैच छूटे लेकिन इसके बावजूद आखिरी क्षणों में मैच रोमांचक बन गया था. जब मिलर क्रीज पर आये तो उन्होंने यॉर्कशर की जीत सुनिश्चित करने की कोशिश की. इस बीच उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन तभी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल की गेंद उनके नाक पर लगी. मिलर का चेहरा खून से लथपथ हो गया और उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा.
मिलर ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का जबकि राशिद ने दो चौके और एक छक्का लगाया. श्रीलंकाई टीम की तरफ से मुनावीरा सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 42 रन देकर तीन विकेट लिये.
इससे पहले मुनावीरा(19 गेंद पर 22 रन) और भानुका राजपक्षे (21 गेंद पर 24 रन) ने पहले विकेट के लिये 42 रन जोड़कर उवा को अच्छी शुरुआत दिलायी. मोइन अशरफ ने मुनावीरा को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जिसके बाद उवा ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये.
चंद्रपॉल और ऑस्ट्रेलियाई एंड्रयू मैकडोनाल्ड (16 गेंद पर 17 रन ) ने तीसरे विकेट के लिये 38 रन की साझेदारी की. यॉर्कशर की तरफ से अशरफ ने 29 रन देकर दो और स्टीवन पैटरसन ने 30 रन देकर दो विकेट लिये.