scorecardresearch
 

विश्व कप में अहम भूमिका निभा सकता है यूसुफ: कपिल

भारतीय बल्लेबाजी क्रम में कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो विरोधी टीम से मैच छीनने की क्षमता रखते हैं लेकिन 1983 की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव का मानना है कि मध्यक्रम में यूसुफ पठान की भूमिका क्रिकेट महाकुंभ में टीम का भाग्य बदल सकती है.

Advertisement
X

भारतीय बल्लेबाजी क्रम में कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो विरोधी टीम से मैच छीनने की क्षमता रखते हैं लेकिन 1983 की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव का मानना है कि मध्यक्रम में यूसुफ पठान की भूमिका क्रिकेट महाकुंभ में टीम का भाग्य बदल सकती है.
इस महान आलराउंडर से जब किसी ऐसे खिलाड़ी का नाम बताने के लिये कहा गया जो 19 फरवरी से दो अप्रैल तक चलने वाले टूर्नामेंट में मैच का नक्शा बदल सकता है, उन्होंने कहा, ‘पठान नंबर छह या सात पर बल्लेबाजी के लिये उतरकर मैच को भारत के पक्ष में ढाल सकता है. उसके पास हार की परिस्थतियों में मैच जिताने की क्षमता है.
कपिल ने यहां प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘जब तक वह क्रीज पर रहेगा तब तक विरोधी टीम चैन नहीं ले सकती. कपिल से जब पूछा गया क्या पठान को उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिये भेजा जाना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘ट्वेंटी-20 क्रिकेट के बाद बल्लेबाज के लिये कोई खास स्थान नहीं रह गया है. ट्वेंटी-20 ने खेल बदल दिया है. कोई भी बल्लेबाज किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकता है. बेहतर है कि इसका फैसला कप्तान पर छोड़ दिया जाए.
यहां तक कि भारतीय क्रिकेटर भी सचिन तेंदुलकर के लिये विश्व कप जीतना चाहते हैं लेकिन कपिल ने अलग तरह की राय व्यक्त करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट केवल इस स्टार बल्लेबाज के लिये ही नहीं है. उन्होंने कहा, ‘ सचिन ही अकेला नहीं खेल रहा है. यहां भारत खेल रहा है. जितना महत्वपूर्ण जीतना उनके लिये है, उतना ही दूसरों के लिये भी है.
कपिल ने कहा, ‘ हां वह महान खिलाड़ी है और उन्होंने लंबे समय से देश की सेवा की है लेकिन उन्हें टीम से उपर रखकर आप बाकी 14 खिलाड़ियों का अपमान कर रहे हो.

Advertisement
Advertisement