कैंसर को मात देकर क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी करने वाले युवराज सिंह ने अपनी बायें हाथ की स्पिन गेंदबाजी का फिर से कमाल दिखाकर भारत और अफगानिस्तान के बीच विश्व ट्वेंटी 20 चैंपियनशिप के मैच तके पिछले साल के विश्व कप की यादें ताजा कर दी.
भारतीय बल्लेबाजों को जूझना पड़ा लेकिन विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी से भारत जब पांच विकेट पर 159 रन बना गया तो अफगानिस्तान अच्छी नींव रख रहा था.
युवराज ने हालांकि अपनी पहली गेंद पर ही विकेट लिया और फिर अपने तीसरे ओवर में खतरनाक दिख रहे करीम सादिक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले असगर स्तैनिकजइ को लगातार गेंद पर आउट करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
अफगानिस्तान के युवराज के इन झटकों से आखिर तक नहीं उबर पाया और इस तरह से यह मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.
युवराज ने विश्व कप 2011 में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का कमाल दिखाया था और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था. उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए केवल 18 रन बनाये लेकिन इस बीच उनके पुराने तेवर भी देखने को मिले लेकिन गेंदबाजी में वह पहले से बेहतर नजर आए.