scorecardresearch
 

युवराज सिंह ने की है शानदार वापसीः स्टुअर्ट ब्रॉड

2007 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और मौजूदा कप्तान स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले युवराज सिंह का कैंसर से जंग जीत क्रिकेट में वापसी का इस इंग्लिश क्रिकेटर ने स्वागत किया है.

Advertisement
X
स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड

2007 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और मौजूदा कप्तान स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले युवराज सिंह का कैंसर से जंग जीत क्रिकेट में वापसी का इस इंग्लिश क्रिकेटर ने स्वागत किया है.

Advertisement

रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का ग्रुप मैच खेले जाने से पहले स्टुअर्ट ब्रॉड से एक हिंदी पत्रकार ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि आप याद नहीं रखना चाहते लेकिन मैं आपको युवराज सिंह के छह छक्कों के बारे में याद दिलाना चाहता हूं.’

इस पर ब्राड ने तुरंत पूछा, ‘तो फिर आपका सवाल क्या है.’ ब्रॉड से जब युवराज की वापसी पर टिप्पणी करने के लिये कहा गया, उन्होंने कहा, ‘अच्छा, युवराज बेहतरीन खिलाड़ी है और हम सभी उनकी मजबूत वापसी का स्वागत करते हैं. बेशक वह सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन हम कल (रविवार) मैदान पर आमने सामने होंगे.’

अफगानिस्तान को 116 रन से हराने के बाद ब्रॉड ने उम्मीद जताई कि भारत के खिलाफ भी उनकी टीम इसी तरह का प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा, ‘ल्यूक राइट ने असाधारण पारी खेली. मुझे उम्मीद है कि भारत के खिलाफ मैच अच्छा होगा. उनके ढेर सारे प्रशंसक हैं और उम्मीद है कि मुकाबला रोमांचक होगा. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से दो अभ्यास मैच खेलने के बाद हम भारत का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें यदि जमने का मौका मिल गया तो वे खतरनाक हो सकते हैं. निश्चित तौर पर हमने अफगानिस्तान के खिलाफ उनका मैच देखा था और हमने उनके लिए रणनीति बनाई है.’ ब्रॉड श्रीलंकाई विकेटों की प्रकृति से हैरान हैं जिनमें आजकल अधिक उछाल मिल रही है.

उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा है कि इनसे तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है. मैंने जिंबाब्वे के खिलाफ जाक कैलिस का स्पेल देखा था तथा उछाल देखकर मैं वास्तव में प्रभावित हुआ. उम्मीद है कि जब हम सुपर आठ के लिए पल्लिकल में होंगे तो इन परिस्थितियों का फायदा उठाने में सफल रहेंगे.’

Advertisement
Advertisement