न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज़ और टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का चयन होने जा रहा है. इसके लिए मुंबई में चयनकर्ताओं की बैठक होने जा रही है.
बैठक के बाद टीम इंडिया के लिए 15 नाम फाइनल किए जाएंगे. समझा जा रहा है कि वर्ल्डकप टी-20 में युवराज सिंह की वापसी हो सकती है. वीवीए लक्ष्मण को टेस्ट का टिकट मिलेगा या नहीं, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है. सेलेक्टर्स जब टीम चुनने बैठेंगे, तो हर डिपार्टमेंट को दुरुस्त रखने की बड़ी चुनौती होगी.
करीब 17 साल बाद टीम इंडिया सफेद कपड़ों में द वाल के बिना नए सीजन में मैदान पर उतरेगी, ये अपने आप में ही भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ा चैलेंज है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि उनकी जगह लेगा कौन?
हाल के दिनों में गेंदबाजी टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत रही है. पेस बैट्री के लिए सेलेक्टर्स को काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी. टीम के नंबर 1 गेंदबाज जहीर खान फिलहाल कितने फिट हैं, इसका पता नहीं. उमेश यादव की टीम में जगह पक्की है.
हाल में लंका दौरे से सहवाग और जहीर टी 20 मुकाबले से पहले ही देश लौटने को मजबूर हो गए. जाहिर है उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर चयनकर्ताओं को गौर फरमाना होगा.
ईशांत शर्मा की फिटनेस को लेकर भी तस्वीर साफ नहीं है, हालांकि खुद ईशांत फिट होने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.
मामला गंभीर क्रिकेट का है, सो सेलेक्टर्स एक-एक कदम फूंक-फूंककर रखना चाहेंगे, क्योंकि यहां सवाल सिर्फ मेरिट का ही नहीं है, बल्कि फिटनेस की भी अहम भूमिका का है.