scorecardresearch
 

T-20 वर्ल्‍डकप: टीम में युवराज सिंह की वापसी

श्रीलंका में सितम्बर-अक्टूबर में खेले जाने वाले ट्वेंटी-20 विश्वकप के लिए शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई.

Advertisement
X
युवराज सिंह
युवराज सिंह

कैंसर से उबर चुके हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह की ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में वापसी हुई है. ट्वेंटी-20 विश्वकप श्रीलंका में सितम्बर-अक्टूबर में खेला जाएगा.

Advertisement

युवराज सिंह को सम्भावित 30 खिलाड़ियों की सूची में भी जगह दी गई थी. वे 10 महीने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.

न्‍यूजीलैंड दौरे के लिए भी भारत की टेस्‍ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. टेस्‍ट टीम में वीवीएस लक्ष्‍मण की जगह बरकरार रखी गई है. हरभजन सिंह भी टेस्‍ट टीम में शामिल हैं.

युवराज हाल में कैंसर से उबर कर बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अभ्यास कर रहे थे. युवराज के अलावा स्टार स्पिनर हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी भी लम्बे समय बाद टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं.

T-20 के लिए भारतीय टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गम्भीर (उप कप्तान), सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, इरफान पठान, रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान, लक्ष्मीपति बालाजी, अशोक डिंडा, रोहित शर्मा, पीयूष चावला, हरभजन सिह और मनोज तिवारी.
टेस्‍ट टीम के लिए भारतीय टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उप कप्‍तान), गौतम गम्भीर, सचिन तेंदुलकर, वी.वी.एस.लक्ष्मण, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन,जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे, पीयूष चावला, इशांत शर्मा और सुरेश रैना.

Advertisement
Advertisement