scorecardresearch
 

युवराज ने जताई बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विशाखापत्तम में खेले जाने वाले ट्वेंटी-20 मुकाबले में बारिश की खलल ने क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ युवा क्रिकेटर युवराज सिंह को भी निराश किया है.

Advertisement
X

Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विशाखापत्तम में खेले जाने वाले ट्वेंटी-20 मुकाबले में बारिश की खलल ने क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ युवा क्रिकेटर युवराज सिंह को भी निराश किया है.

इस मुकाबले में सबकी निगाहें युवराज सिंह पर टिकी हैं जिन्होंने कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी को मात देकर लम्बे समय बाद टीम में वापसी की है.

बारिश के व्यवधान के बीच कमेंटेटर रवि शास्त्री ने युवराज से बातचीत की. युवराज ने इस दौरान कहा, 'कभी सोचा नहीं था कि मैं वापसी भी कर पाऊंगा और फिर से देश के लिए खेल सकूंगा. 'कहते हैं न दवा से बड़ी दुआ होती है.' मैं समझता हूं कि यही वजह है कि टीम में मेरी वापसी हुई. मेरे शरीर ने मेरा अच्छा साथ दिया.'

युवी ने कहा, 'मैंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में तीन महीने मेहनत की और फिर कुछ मैच भी खेले. मुझे उम्मीद है कि बेहतर प्रदर्शन करूंगा.'

Advertisement

इससे पहले, युवराज ने शनिवार दोपहर को ट्वीट किया, 'मैं समझता हूं कि विश्व कप फाइनल के बाद यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा दिन होगा. जिन लोगों ने मेरे लिए शुभकामनाएं भेजी हैं और मुझे प्यार व समर्थन दिया है, मैं यह सब पाकर बहुत गदगद हूं.'

युवराज ने आगे ट्वीट किया, 'मैदान पर मेरी कोशिश खेल का आनंद लेने की होगी. उम्मीद है कि आज के बाद लोगों में यह जागरूकता फैलेगी कि आप भी जंग जीत सकते हैं. आज मैं यही संदेश देना चाहता हूं.'

उन्होंने कहा, 'कुछ ही घंटे बचे हैं जब मैं अपनी पसंदीदा जर्सी पहनूंगा. मम्मी, मेरे दोस्तों और मेरे चाहने वालों के बगैर यह सम्भव नहीं था. आप सभी को प्यार और हौसला अफजाई के लिए शुक्रिया. मेरी वापसी में हर किसी का योगदान रहा है चाहे वह कोई साधारण व्यक्ति ही क्यों न हो. वापसी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को भी धन्यवाद.'

युवराज ने कैंसर के मरीजों को एक संदेश भी दिया. उन्होंने कहा, 'यदि युवराज सिंह कैंसर से लड़ सकता है और वापसी कर सकता है तो आप भी कर सकते हो. इसलिए चिल्लाओ, आप भी जीत सकते हो आज. अब मैदान में ही मिलते हैं और उम्मीद करते हैं कि बारिश न हो.'

Advertisement
Advertisement