भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दलीप ट्राफी क्रिकेट सेमीफाइनल में मध्य क्षेत्र के खिलाफ दूसरे दिन दोहरा शतक पूरा किया और स्टंप तक उत्तर क्षेत्र को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया.
युवराज की अदा और बोल, देखिए तस्वीरों में...
बीती रात 133 रन के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए युवराज ने केवल 243 गेंद में 208 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 33 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जड़े थे. उनकी इस दोहरे शतक से उत्तर की पूरी टीम ने 119.2 ओवर में 451 रन बनाये. मध्य क्षेत्र की टीम ने इसके जवाब में 58 ओवर में 146 रन के स्कोर पर पांच विकेट खो दिये. उन्हें पहली पारी के हिसाब से अब भी 306 रन की दरकार है जिसकी संभावना कम ही दिखती है.
युवराज के बल्ले ने फिर किया कमाल
युवराज के बल्ले ने फिर अपना जादू बिखेरा और उन्होंने बीती रात के स्कोर में 75 रन जोड़े. इस प्रक्रिया में उन्होंने बाउंड्री से 58 रन जुटाये. उन्होंने अपने 20 चौकों में 13 और छक्के में एक छक्का जड़ा. रविवार को भी उन्होंने मुरली कार्तिक की गेंद पर दो छक्के जमाये थे.
हालांकि उत्तर क्षेत्र का निचला मध्यक्रम उन्हें सहयोग नहीं दे सका और वह एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने मध्य क्षेत्र की गेंदबाजी का डटकर सामना किया. लेकिन मुरली कार्तिक ने उन्हें अपनी गेंद पर कैच आउट किया.
अमित मिश्रा के शिकार बने युवराज
मध्य क्षेत्र के सलामी बल्लेबाज तन्मय श्रीवास्तव और विनीत सक्सेना ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 64 रन जोड़े लेकिन उनकी रक्षात्मक बल्लेबाजी ने टीम पर दबाव बढ़ा दिया.
श्रीवास्तव ने 89 गेंद में 23 रन बनाये और रन आउट हो गये. सक्सेना ने 115 गेंद में 33 रन की पारी खेली लेकिन इसका अंत अमित मिश्रा ने किया, जिनकी गेंद पर युवराज ने उनका कैच लपका.
दिल्ली के तेज गेंदबाज परविंदर अवाना ने फार्म में चल रहे राजस्थान के अशोक मनेरिया और रोबिन बिष्ट को आउट कर महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. स्टंप तक कप्तान मोहम्मद कैफ 34 और महेश रावत 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.