कैंसर को मात देने वाले हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है.
श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच 15 से 19 नवम्बर तक अहमदाबाद में जबकि दूसरा टेस्ट 23 से 27 नवम्बर तक मुंबई में खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा
युवराज लगभग एक वर्ष से टीम से बाहर थे. कैंसर से उबरकर उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों के जरिए वापसी की थी.
मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल की नई चयन समिति द्वारा सोमवार को चुनी गई 15 सदस्यीय टीम से मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना को बाहर कर दिया गया है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को टीम में जगह दी गई है.
कौन-कौन हैं टीम में:
वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, चेतेश्वर पुजारा, आर अश्विन, उमेश यादव, प्रज्ञान ओझा, अजिंक्या रहाणे, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, मुरली विजय और जहीर खान.