सुरेश रैना को लगता है कि श्रीलंका में आगामी ट्वेंटी 20 विश्व कप में भारतीय टीम का जादू युवराज सिंह और हरभजन सिंह की वापसी से फिर लौट आयेगा क्योंकि इन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप की जीत में अहम भूमिका निभायी थी.
रैना ने साक्षात्कार में कहा, ‘यह लगभग वही टीम है जिसने विश्व कप 2011 जीता था. इसके अलावा हमारे पास काफी खिलाड़ी हैं जो 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. इसलिये टीम विश्व टी20 से पहले सकारात्मक है और हमें हराना आसान नहीं होगा.’
भारत के लिये शुरुआती विश्व ट्वेंटी 20 और पिछले साल वनडे विश्व कप में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह की वापसी से टीम का उत्साह बढ़ा है.
रैना ने कहा, ‘युवी भाई शानदार ‘फाइटर’ हैं. वह काफी अधिक प्रयास करते हैं, उन्होंने एनसीए में सचमुच काफी मेहनत की है. जब वह मैदान पर आयेंगे तो आपको यह देखने को मिलेगा. वह ‘टीम मैन’ हैं. उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है. मैं सचमुच उन्हें उनकी वापसी के लिये शुभकामना देना चाहूंगा. हमें पूरा भरोसा है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा.’
उन्होंने कहा, ‘भज्जी भाई भी वापसी कर रहे हैं. वह टीम के एक मुख्य खिलाड़ी हैं. हमारे पास कई ऑलराउंडर हैं जो दो-तीन ओवर की मदद कर सकते हैं.’
रैना को लगता है कि भारत के पास ऐसा संयोजन है जो जादू कर सकता है.
उन्होंने कहा, ‘हमारा क्षेत्ररक्षण बहुत चुस्त है. हमारे पास मनोज तिवारी, अशोक डिंडा जैसे अच्छे युवा खिलाड़ी हैं. हमारी टीम सचमुच संतुलित लगती है.’
रैना ने पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में 58 के औसत से 174 रन बनाये थे.
उन्होंने कहा, ‘उस श्रृंखला में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा था. हमने यह श्रृंखला शानदार ढंग से जीती थी. मैं वहां दोबारा अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाये हूं.’
उन्होंने कहा, ‘हम श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अच्छी श्रृंखला खेल चुके हैं. दोनों श्रृंखलायें बेहतर तरीके से जीतना अच्छा रहा था. अब विश्व ट्वेंटी20 के लिये सबकुछ सही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हमें दो ट्वेंटी20 खेलने हैं और श्रीलंका जाने से पहले ये मैच खेलना अच्छी तैयारी होगी.’
भारतीय टीम श्रीलंका रवाना होने से पहले न्यूजीलैंड से दो ट्वेंटी 20 खेलेगी और फिर श्रीलंका पहुंचने के बाद मेजबान से 15 सितंबर और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 17 सितंबर को अभ्यास मैच खेलेगी.