scorecardresearch
 

युवराज और मुझे मैच जीताना चाहिए थाः महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टी20 क्रिकेट मैच में एक रन की शिकस्त बाद कहा कि मेजबान टीम को इस मैच को जीतना चाहिए था.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टी20 क्रिकेट मैच में एक रन की शिकस्त बाद कहा कि मेजबान टीम को इस मैच को जीतना चाहिए था.

Advertisement

न्यूजीलैंड के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम एक समय विराट कोहली (70) की शानदार पारी की बदौलत 13 ओवर में दो विकेट पर 119 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी लेकिन अगले ओवर में उनके आउट होने के बाद टीम राह से भटक गई और चार विकेट पर 166 रन ही बना सकी.

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘विकेट थोड़ा धीमा हो गया था और गेंद को हिट करना मुश्किल हो गया था. लेकिन फिर भी हमें यह मैच जीतना चाहिए था. विराट ने हमें अच्छी शुरुआत दी थी.’

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले का बचाव करते हुए धोनी ने कहा, ‘हमारी चिंता यह थी कि दूसरी पारी में विकेट कैसा बर्ताव करेगा. दूसरी पारी में 10वें या 12वें ओवर के बाद रन बनाना मुश्किल हो गया. पारी की शुरुआत में बल्लेबाजों ने जो रवैया अपनाया उसे देखकर अच्छा लगा. विश्व कप में यह हमारे लिए अच्छा होने वाला है.’

Advertisement

न्यूजीलैंड के कप्तान रोस टेलर ने मैन आफ द मैच ब्रैंडन मैकुलम (91) और टीम को वापसी दिलाने वाले जेम्स फ्रेंकलिन (26 रन पर दो विकेट) की जमकर तारीफ की. टेलर ने कहा, ‘फ्रेंकलिन को शाबासी मिलनी चाहिए. कोहली मैच हमारी पकड़ से दूर कर सकता था. साउथी ने शानदार कैच लपका. इस प्रदर्शन से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है और उम्मीद करते हैं कि इससे आगे मदद मिलेगी.’

भारतीय पारी के दौरान युवराज सिंह का कैच लपकने की कोशिश में मैकुलम और काइल मिल्स की टक्कर हो गई थी जिसके बाद मिल्स को चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था. मैकुलम ने मिल्स ने चोट पर कहा, ‘मैं ठीक हूं. काइल थोड़ा सकते में है. यह पिच 20 ओवर के मैच के लिए काफी अच्छी थी. इन हालात में हमारे कई खिलाड़ी अब अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मिल्स के साथ टक्कर संभवत: मेरी गलती के कारण हुई.’

Advertisement
Advertisement