विश्व कप के बाद ट्वेंटी 20 लीग में भी गेंदबाजी के जलवे दिखा रहे युवराज सिंह को शानदार हरफनमौला बताते हुए पूर्व लेग स्पिनर और राष्ट्रीय चयनकर्ता नरेंद्र हिरवानी ने कहा है कि उनकी गेंदबाजी में समय के साथ और निखार आयेगा.
विश्व कप में 362 रन बनाने के साथ अपनी धीमी गेंदबाजी से 15 विकेट लेने वाले युवराज प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. इसी फार्म को ट्वेंटी 20 लीग के चौथे सत्र में भी कायम रखते हुए उन्होंने कल दिल्ली के खिलाफ 29 रन देकर चार विकेट लिये हालांकि उनकी टीम को पराजय का सामना करना पड़ा.
युवराज ने विश्व कप के बाद पुरस्कार लेते समय अपनी गेंदबाजी में आये पैनेपन का श्रेय हिरवानी को दिया था. इस बारे में पूछे जाने पर हिरवानी ने कहा, ‘युवराज बहुत अच्छा गेंदबाज है. यदि वह और तवज्जो दे तो नियमित गेंदबाज बन सकता है. उसमें आये बदलाव को सभी ने देखा है और समय तथा अनुभव के साथ उसकी गेंदबाजी में और निखार आयेगा.’
यह पूछने पर कि युवराज ने इस बारे में उनसे कब टिप्स ली थी तो हिरवानी ने कहा, ‘हम दोनों एयर इंडिया में है लिहाजा संपर्क होता रहता है. मैंने नेट पर उसे गेंदबाजी करते देखा और उसने कुछ सुझाव मांगे तो मैंने उसे सलाह दी.’
वेस्टइंडीज के खिलाफ 1988 में अपने पहले ही टेस्ट में 16 विकेट लेकर सनसनी फैलाने वाले हिरवानी ने कहा, ‘मैंने युवराज को गेंदबाजी के मानसिक पहलू के बारे में सुझाव दिये थे. मैंने उससे कहा कि गेंदबाजी में सकारात्मक सोच बहुत जरूरी है.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने उससे कहा था कि हर गेंद फेंकने से पहले यह आकलन करे कि वह कहां और कैसे पड़ेगी. हर बल्लेबाज के मुताबिक उसमें थोड़ी विविधता लानी जरूरी है. उसने मेरी सलाह पर ध्यान दिया और सबसे जरूरी बात कि मैदान पर अमल किया.’ अपने कैरियर में 272 वनडे में 8000 से अधिक रन बनाने वाले युवराज 105 विकेट भी ले चुके हैं.