भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपने प्रशंसकों से कहा है कि वे बुधवार मोहाली में सेमीफाइनल मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए जोर-जोर से राष्ट्रगान गाएं. बुधवार को मोहाली में विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत-पाकिस्तान के बीच होना है.
युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, ‘मैं सभी प्रशंसकों से आग्रह करता हूं कि वे हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए जोर से राष्ट्रगान गाएं.’ साइन ऑफ करने से पहले युवराज ने लिखा, ‘जय हिंद, गुड नाइट’