खराब फॉर्म से गुजर रहे टीम इंडिया के मध्यम गति के तेज गेंदबाज जहीर खान का बचाव करते हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तुलना सचिन तेंदुलकर से की है.
समय पर वापसी करेंगे जहीर
धोनी ने कहा कि जहीर भारतीय गेंदबाजी के सचिन तेंदुलकर हैं. धोनी ने टी-20 विश्व कप के अंतर्गत इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा कि जहीर पिछले कुछ मैचों में प्रभावशाली नहीं रहे लेकिन ऐसी परिस्थितियों में अन्य गेंदबाजों को जिम्मेदारी सम्भालनी होती है. मुझे लगता है कि वह किसी भी समय फॉर्म में लौट सकते हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में जहीर बेअसर रहे थे और तीन ओवर में 32 रन लुटाए थे. धोनी ने कहा कि जहीर भारतीय गेंदबाजी के सचिन तेंदुलकर हैं. धोनी ने कहा कि मेरे लिए जहीर भारतीय गेंदबाजी के सचिन तेंदुलकर हैं. वह कई वर्षों से भारतीय गेंदबाजी की अगुआई कर रहे हैं. धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम में कुछ फेरबदल के संकेत दिए हैं.
धोनी ने कहा कि हम टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं. हम चाहते हैं कि सुपर-8 से पहले टीम के 15 सदस्यों में से अधिकतर को खेलने का मौका मिल जाए.