scorecardresearch
 

पूर्व महिला नक्सली की बेटी ने बनाई अंडर-18 वॉलीबॉल टीम में जगह

15 साल की सिरिसा कुरामी इंटरनेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट खेलने चीन जाएगी.

Advertisement
X
सिरिसा कुरामी
सिरिसा कुरामी

पूर्व महिला नक्सली की बेटी ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंडर-18 भारतीय वॉलीबॉल टीम में जगह बना ली है. 15 साल की सिरिसा कुरामी इंटरनेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट खेलने चीन जाएगी.

Advertisement

सिरिसा की मां चेलेम्मा कुरामी माओवादी रह चुकी हैं. चेलेम्मा 1990 में माओवादी संगठन में शामिल हुई थीं. लेकिन 1994 में माओवादियों द्वारा किए जा रहे बेवजह कत्लेआम और हिंसा से तंग आकर वह संगठन से अलग हो गई थीं.

सिरिसा ने इस साल 19-24 अप्रैल तक केरल के अर्नाकुलम में जूनियर नेशनल वॉलीबॉल कैंप में अच्छा खेल दिखाया था. जिले और राज्य स्तर पर वॉलीबॉल में सिरिसा ने 10 से ज्यादा पदक जीते हैं.

सिरिका कालीमेला स्थित सरकारी गर्ल्ड हाई स्कूल की छात्रा है. यह स्कूल SC व ST विभाग द्वारा चलाया जाता है. इसके साथ ही वह पिछले चार साल से छुट्टियों के दौरान मलकानगिरि स्थित जिला स्पोर्ट्स हॉस्टल में चार साल से ट्रेनिंग भी ले रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement