टेनिस जगत में भारत को नई बुलंदियों तक पहुंचाने वाली सानिया मिर्जा को जब तेलंगाना का ब्रांड एंबेसडर चुना गया तो इस पर एक नया विवाद शुरू हो गया. सानिया खुद इस विवाद से इतनी आहत हो गईं कि एक इंटरव्यू के दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक आए.
बीजेपी नेता के लक्ष्मण ने सानिया मिर्जा को ब्रांड अंबेसडर घोषित करने के राज्य सरकार के फैसले को गलत ठहराते हुए कहा था कि सानिया यहां की नहीं हैं और पाकिस्तान की बहू हैं. सानिया ने एक अंग्रेजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं कल सच में बहुत दुखी थी. ये मेरे लिए बहुत निराशाजनक है. मुझे नहीं पता कि ये सब किसी और देश में भी होता है. मुझे नहीं पता कि कितनी बार मुझे अपनी राष्ट्रभक्ति साबित करनी होगी.'
सानिया मिर्जा ने कहा, 'ये बहुत भयावह चीज है. ये इसलिए हो रहा है क्योंकि मैं एक महिला हूं या मैंने किसी अन्य देश के आदमी से शादी की? शादी के बाद मैंने भारत के लिए मेडल जीते हैं. अगर कोई मेरी जड़ों और मेरे परिवार पर सवाल उठाएगा तो मैं ऐसा नहीं होने दूंगी. मैं तेलंगाना और भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हूं और मैं ऐसा करती रहूंगी. अपनी आखिरी सांस तक मैं भारतीय ही रहूंगी.'
उन्होंने कहा कि ये ज्यादती है कि देश के लिए इतना करने के बावजूद मुझे अपनी देशभक्ति साबित करनी पड़े. इस पूरे मुद्दे पर सानिया ने गुरुवार को ट्वीट किया था, 'मैंने शोएब मलिक से शादी की, जो कि पाकिस्तान से हैं. मैं एक भारतीय हूं और आखिरी सांस तक भारतीय ही रहूंगी.'