सुपरस्टार आमिर खान और शाहरुख खान कबड्डी को प्रोत्साहित करने के लिए मुंबई में एक मंच पर साथ नजर आए. मुंबई में प्रो कबड्डी लीग टूर्नामेंट शुरू हुआ. इस मौके पर दोनों सुपरस्टारों के साथ फराह खान, सचिन तेंदुलकर, टीना अंबानी और कबीर सदानंद सरीखी अन्य हस्तियां भी मौजूद थीं.
प्रो कबड्डी लीग टूर्नामेंट की शुरुआत के मौके पर शनिवार को आठ-शहर फ्रेंचाइजी भी मौजूद रहे. अभिषेक बच्चन प्रो कबड्डी लीग फ्रेंचाइजी 'जयपुर पिंक पैंथर्स' के मालिक हैं. फिल्म व नृत्य निर्देशक फराह ने इस बाबत माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर लिखा, 'प्रो कबड्डी ओपनिंग पर हमें आमंत्रित करने के लिए आपका शुक्रिया जूनियर बच्चन. हमने कितना मजा किया.'
अमिताभ बच्चन ने भी सबका शुक्रिया अदा किया
वहीं, महानायक अमिताभ बच्चन ने खान के साथ लॉन्च की एक तस्वीर पोस्ट की और मौके पर मौजूद रहने के लिए उनका व अन्य लोगों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, 'सहयोग करने के लिए आने का शाहरुख, सचिन और आमिर व बाकी कई सितारों और दोस्तों का शुक्रगुजार हूं. हमने धमाल किया. हर भारतीय खेल का बिल्कुल ऐसे ही मनोबल बढ़ाएं. भारत और खेल के लिए पहला मौका. बहुत मजा आया.'
अमिताभ के बेटे अभिषेक की टीम मैच हार गई, लेकिन अमिताभ बच्चन लोगों की मौजूदगी से खुश थे. अमिताभ ने ट्वीट किया, 'प्रो कबड्डी आज (शनिवार) शुरू हुआ. जयपुर पिंक पैंथर्स वर्सेस मुंबई..हम हार गए.'