scorecardresearch
 

गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले विकेटकीपर बने डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है, जिसे तोड़ना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं होगा. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बना डाला है.

Advertisement
X
एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है, जिसे तोड़ना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं होगा. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बना डाला है.

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में शुरू हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए एबी ने यह रिकॉर्ड बनाया. मजेदार बात यह है कि इसी मैदान पर 17 दिसंबर 2004 को एबी ने करियर का पहला टेस्ट मैच खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने के बाद से ही एबी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए लगातार 96 टेस्ट मैच खेल लिए हैं और अब 97वां टेस्ट खेल रहे हैं.

इससे पहले यह रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने संन्यास तक लगातार 96 टेस्ट मैच खेले थे. अगर लगातार टेस्ट मैच खेलने की बात करें तो यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलन बॉर्डर के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने लगातार 153 टेस्ट मैच खेले, जबकि मार्क वॉ ने 107, एलिस्टेयर कुक अभी तक लगातार 107 मैच खेल चुके हैं. वहीं भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने लगातार 106 टेस्ट मैच खेले.

Advertisement
Advertisement