scorecardresearch
 

एक ही मैच में डिविलियर्स ने सबसे तेज सेंचुरी और हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम किया

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने रविवार को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. डिविलियर्स ने न्यू वांडर्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. मैच के 39वें ओवर की चौथी गेंद पर मैदान पर उतरे डिविलियर्स ने चौके के साथ अपनी पारी की शुरुआत की और 31 गेंदों में आठ चौके व 10 छक्कों की मदद से शतक पूरा कर लिया.

Advertisement
X
एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने रविवार को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. डिविलियर्स ने न्यू वांडर्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. मैच के 39वें ओवर की चौथी गेंद पर मैदान पर उतरे डिविलियर्स ने चौके के साथ अपनी पारी की शुरुआत की और 31 गेंदों में आठ चौके व 10 छक्कों की मदद से शतक पूरा कर लिया.

Advertisement

इस तरह से डिविलियर्स ने न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन का एक साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. एंडरसन ने एक जनवरी, 2014 को पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के 37 गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड ध्वस्त कर 36 गेंदों में नया कीर्तिमान रचा था. डिविलियर्स ने इससे पहले वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी बनाया और 16 गेंदों में तीन चौके व पांच छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया.

इससे पहले एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनत जयसूर्या के नाम था. जयसूर्या ने सात अप्रैल 1996 को पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों में यह रिकॉर्ड बनाया था.

इससे पहले दक्ष‍िण अफ्रीका और वेस्ट इं‍डीज के बीच इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दक्ष‍िण अफ्रीकी ओपनर रिली रोसू (128) और हाशिम अमला ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का कीर्तिमान भी रचा. रोसू और अमला ने पहले विकेट के लिए 247 रन जोड़े.

Advertisement

इससे पहले यह रिकॉर्ड अमला और डिविलियर्स के नाम था. अमला और डिविलियर्स ने 17 मार्च, 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे विकेट की साझेदारी में 238 रनों की साझेदारी निभाई थी. दक्ष‍िण अफ्रीका की पारी जब खत्म हुई तो उसका स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 439 रन था. इसमें आमला 153 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके अलावा रिली रोसू ने 128 और रिकॉर्ड बनाने वाले डिविलियर्स 149 रन बनाकर आउट हुए.

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement