दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर का मानना है कि एबी डिविलियर्स अब भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन उनके अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी करके टी20 विश्व कप में नहीं खेलने के अपने कारण हैं.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने मंगलवार को घोषणा की थी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी नहीं करने का फैसला किया है. उनके पूर्व साथी और वर्तमान राष्ट्रीय कोच बाउचर ने डिविलियर्स के फैसले के कारण बताए और कहा कि वह पिछले कुछ समय से टीम संयोजन का हिस्सा रहे किसी खिलाड़ी की जगह नहीं लेना चाहते हैं.
बाउचर ने ‘द सिटीजन’ वेबसाइट से कहा, ‘एबी (डिविलियर्स) के अपने कारण हैं, जिनका मैं सम्मान करता हूं. दुर्भाग्य से वह टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. मैं दुर्भाग्य से इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि वह अब भी टी20 के सर्वश्रेष्ठ न सही, लेकिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं.’
उन्होंने कहा, ‘वह पिछले कुछ समय से टीम संयोजन का हिस्सा रहे किसी अन्य खिलाड़ी की जगह नहीं लेना चाहते हैं. एक कोच के रूप में मुझे अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को टीम में लाने का प्रयास करना होता है. एबी किसी भी टीम को ऊर्जावान बना सकते हैं, लेकिन मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं.’
37 साल के एबी डिविलियर्स ने मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैचों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल रहे. टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 278 रन है.
उन्होंने 228 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए. वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है. डिविलियर्स ने 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 26.12 की 1672 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले.