scorecardresearch
 

चौटाला को ओलंपिक में मुक्केबाजों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने उम्मीद जताई है कि ओलंपिक खेलों में भारतीय मुक्केबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement
X
अभय सिंह चौटाला
अभय सिंह चौटाला

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने उम्मीद जताई है कि ओलंपिक खेलों में भारतीय मुक्केबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement

चौटाला ने कहा, ‘एक जमाना था जब विदेशी मुक्केबाज हमारे मुक्केबाजों को हलके में लेते थे लेकिन अब हालात बदल गए हैं. हमारी ताकत का लोहा दुनिया ने माना है. हमारे लड़कों से विरोधी डरने लगे हैं.’

भारत के विकास कृष्णन (69 किलो), जय भगवान (60 किलो), मनोज कुमार (64 किलो) और एल देवेंद्रो सिंह (49 किलो) ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है.

चौटाला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अप्रैल में कजाखस्तान में होने वाली एशियाई उपमहाद्वीपीय ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिये दूसरे मुक्केबाज भी क्वालीफाई कर लेंगे.

उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि विश्व सीरिज मुक्केबाजी के जरिये भी कुछ मुक्केबाज क्वालीफाई करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘हमारे पांच मुक्केबाज विश्व सीरिज के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. हर भारवर्ग के विजेता को सीधे ओलंपिक में प्रवेश मिलेगा.’

Advertisement
Advertisement