भारत के स्टार शूटर अभिनव बिंद्रा ने नीदरलैंड के हेग में चल रहे इंटरशूट ट्राई सीरीज में एक और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. इस तरह वह इस कंपीटिशन में तीन गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले शूटर बन गए हैं.
बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले बिंद्रा ने रविवार को भी शानदार फॉर्म बरकरार रखी. उन्होंने शनिवार को एयर पिस्टल में भी गोल्ड जीता था. वहीं मौजूदा ओलंपिक चैंपियन एलिन जॉर्ज मोलदोवीनू की मौजूदगी में बिंद्रा ने दोनों फाइनल्स में 209.0 और 209.3 अंक बनाए. इस तरह उन्होंने 3.3 और 2.4 अंक से अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ा.