ओलंपिक में भारत के लिए एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को भारत रत्न की उपाधि दिए जाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने अपनी अनुशंसा भेजी है.
एनआरएआई के सलाहकार बलजीत सिंह सेठी ने कहा, ‘हमने भारत रत्न के लिए अभिनव के नाम की सिफारिश की है. वह भारतीय निशानेबाजी के हीरो बन चुके हैं. उनकी उपलब्धियां सभी के लिए प्रेरणादायक हैं. हमें लगता है कि उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए.’
बिंद्रा ने 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. बिंद्रा द्वारा भारत के लिए जीता गया स्वर्ण पदक 1980 में मास्को ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम द्वारा लाए गए स्वर्ण के बाद पहला स्वर्ण पदक था.
एनआरएआई के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय को एक पत्र लिखकर भारत रत्न के लिए बिंद्रा के नाम की सिफारिश की.