ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा बेंगलुरु में सोमवार से शुरू हो रही एक दो दिवसीय कार्यशाला में महत्वाकांक्षी निशानेबाजों को प्रशिक्षण देंगे. कार्यशाला का आयोजन ‘अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन’ और ‘गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन’ द्वारा किया जा रहा है.
बिंद्रा ने एक बयान में कहा, 'मैं भाग्यशाली था कि मुझे विश्व के कुछ सर्वश्रेष्ठ कोचों की देखरेख में प्रशिक्षण का अवसर मिला और उनके साथ मेरे अनुभव से मुझे बेहतर निशानेबाज बनने में मदद की.' उन्होंने कहा कि अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन और गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन युवा प्रतिभाओं के लिए गाइड और मार्गदर्शक की भूमिका निभाने की आशा करता है और यह सुनिश्चित करना चाहता है युवाओं को निशानेबाजी के सबसे महत्वपूर्ण पहलू पर ध्यान देने के लिए हर अवसर मिले.
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कई लोगों ने आवेदन किया, जिसमें 30 युवा महत्वाकांक्षी सदस्यों को प्रशिक्षण के लिए चुना गया है.