scorecardresearch
 

अभिषेक बच्चन ने खरीदी कबड्डी लीग की जयपुर फ्रेंचाइजी

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने जुलाई-अगस्त में होने वाली आईपीएल शैली की प्रस्तावित प्रो कबड्डी लीग की जयपुर फ्रेंचाइजी को खरीदा है. उन्होंने इसके लिए कितनी धनराशि खर्च की इसका खुलासा नहीं किया गया है.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने जुलाई-अगस्त में होने वाली आईपीएल शैली की प्रस्तावित प्रो कबड्डी लीग की जयपुर फ्रेंचाइजी को खरीदा है. उन्होंने इसके लिए कितनी धनराशि खर्च की इसका खुलासा नहीं किया गया है.

Advertisement

यह लीग उद्योगपति आनंद महिंद्रा और खेल कमेंटेटर चारू शर्मा की फर्म मशाल स्पोर्ट्स के संयुक्त प्रयास से शुरू की जा रही है. इसमें आठ शहर आधारित फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी. अभिषेक ने कहा, 'यह बड़े सम्मान की बात है. एक साल पहले चारू ने मुझसे प्रो कबड्डी के बारे में कहा था. यह सस्ता खेल है लेकिन इसके लिए काफी कौशल चाहिए. खिलाड़ी होने और खेलों के दिलचस्पी रखने के कारण इसका हिस्सा बनना रोमांचक है.'

उन्होंने कहा, 'कबड्डी का खेल पहले ही काफी लोकप्रिय है और इस लीग के जरिए मुझे उम्मीद है कि हम इस खेल को नई उंचाईयों तक ले जाएंगे.' अन्य फ्रेंचाइजी टीमों के मालिक रोनी स्कू्रवाला (मुंबई), फ्यूचर ग्रुप के किशोर बियानी (कोलकाता), कोटक महिंद्रा ग्रुप के उदय कोटक (पुणे), यस बैंक के प्रबंधन निदेशक और सीईओ राणा कपूर (दिल्ली), कोर ग्रीन ग्रुप (विशाखापट्टनम) और कलापति इन्वेस्टमेंट (चेन्नई) शामिल हैं. शर्मा ने कहा कि बेंगलूर फ्रेंचाइजी के मालिक का फैसला जल्द ही किया जाएगा.

Advertisement

लीग के मैच 26 जुलाई से 31 अगस्त के बीच आयोजित किए जाएंगे और इनका स्टार स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इस लीग को अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ, एशियाई कबड्डी महासंघ और भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ का समर्थन हासिल है.

Advertisement
Advertisement