scorecardresearch
 

पनेसर के लिए खास है तेंदुलकर का विकेट

सचिन तेंदुलकर को आउट करके खुश इंग्लैंड के बायें हाथ के स्पिनर मोंटी पनेसर ने शुक्रवार को कहा कि भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन उनके चार विकेट में इस अनुभवी बल्लेबाज का विकेट उनके लिए सबसे खास है.

Advertisement
X

सचिन तेंदुलकर को आउट करके खुश इंग्लैंड के बायें हाथ के स्पिनर मोंटी पनेसर ने शुक्रवार को कहा कि भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन उनके चार विकेट में इस अनुभवी बल्लेबाज का विकेट उनके लिए सबसे खास है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘बेशक मेरे लिए भारत के युवराज सचिन तेंदुलकर का विकेट खास है. मैं इससे बेहद खुश हूं.’ पनेसर ने वीरेंद्र सहवाग और तेंदुलकर को 11 गेंद के भीतर आउट करके बैकफुट पर ला दिया था लेकिन टीम अंतिम सत्र में वापसी करने में सफल रही. पनेसर ने तीसरी बार तेंदुलकर को आउट किया है.

इससे पहले वह 2006 में नागपुर और 2007 में लॉर्ड्स में भी इस दिग्गज बल्लेबाज को आउट कर चुके हैं. पहले दिन 34 ओवर में 91 रन देकर चार विकेट चटकाने वाले पनेसर ने कहा कि उन्होंने अपने एक्शन को सही करने के लिए इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच मुश्ताक अहमद के साथ कड़ी मेहनत की है और यहां वानखेड़े स्टेडियम में उन्हें इसका फायदा मिला.

पनेसर ने कहा, ‘अभ्‍यास सत्र के दौरान अपने एक्शन को सही रखने के लिए मुश्ताक भाई के साथ मैंने कड़ी मेहनत की.’ पनेसर को भरोसा है कि उनकी टीम भारत को शनिवा सुबह 300 रन के भीतर समेटने में सफल रहेगी जिसने पहले दिन छह विकेट पर 266 रन बनाए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘बेशक अश्विन और पुजारा ने अच्छी साझेदारी की है. हम उन्हें सुबह 300 रन तक रोकने की उम्मीद कर रहे हैं और यह हमारे लिए अच्छा होगा. इस तरह की साझेदारी ने बेशक भारत को लय दी है लेकिन कुल मिलाकर मुझे नहीं लगता कि उन्हें उम्मीद थी कि पहले दो सत्र में हमारा दबदबा रहेगा.’

पनेसर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की. हमने शुरूआत में भारतीय बल्लेबाजों पर काफी दबाव बनाया. भारतीय टीम को इसकी उम्मीद नहीं थी. उन्होंने टॉस जीता और सोचा कि कुछ विकेट गंवाकर वे 300 रन बना लेंगे. लेकिन एक टीम के रूप में हमने उन पर दबाव बनाया और शुरुआत में पांच विकेट चटकाना इस बात का सबूत है कि हमने कितना दबाव बनाया था.’

Advertisement
Advertisement