निकोलस पूरन के 26 गेंदों में 89 रनों की मदद से नॉर्दर्न वॉरियर्स ने अबु धाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में बांग्ला टाइगर्स को 30 रनों से हरा दिया. जायद क्रिकेट स्टेडियम पर छक्कों की बौछार के बीच पूरन ने 12 छक्के और 3 चौके लगाए. उनकी टीम ने चार विकेट पर 162 रन बनाए जो टूर्नामेंट का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है.
बांग्ला टाइगर्स के लिए कप्तान आंद्रे फ्लेचर ने 28 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 53 रन बनाए. यूएई के चिराग सूरी 42 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उनकी टीम 10 ओवरों में 3 विकेट पर 132 रन ही बना सकी.
Turn the volume up for this one 🔊#AbuDhabiT10 | @nicholas_47 pic.twitter.com/n19M3J2F5G
— T10 League (@T10League) January 31, 2021
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे गए वॉरियर्स के लिए वसीम मोहम्मद ने पहले ही ओवर में मोहम्मद इरफान को दो छक्के लगाकर 17 रन लिये. दूसरे ओवर में मुजीब उर रहमान ने वसीम को आउट कर दिया. इसके बाद पूरन बल्लेबाजी के लिए आए. उन्होंने चौथे ओवर में कैस अहमद को 3 छक्के और एक चौका लगाया.
वहीं, छठे ओवर में इरफान को लगातार 3 छक्के जड़े. दूसरी ओर लैंडल सिमंस 41 रन बनाकर आउट हुए. करीम जे ने ही पूरन की पारी का भी अंत किया.
जवाब में टाइगर्स की शुरूआत खराब रही और तीसरी ही गेंद पर वहाब रियाज ने जॉनसन चार्ल्स को आउट कर दिया. फ्लेचर खुलकर खेलते रहे, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें सहयोग नहीं मिला.