राष्ट्रमंडल खेल महसंघ के प्रमुख माइक फेनेल ने आशंका जताई कि राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का असर खेलों पर पड़ सकता है. उन्होंने भारतीय अधिकारियों से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की.
फेनेल ने कहा कि सीजीएफ इन आरोपों को लेकर चिंतित है और इनका निराकरण तुरंत किया जाना चाहिये ताकि खेलों पर इनका असर ना पड़े.
उन्होंने कहा, ‘‘महासंघ इन आरोपों को लेकर चिंतित है. भारतीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करनी होगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यही वजह है कि हमें तेजी से इस मसले से निपटना होगा. हम खेलों पर इनकी छाया पड़ने नहीं दे सकते. इस तरह के आरोपों से तेजी से और पूरी पारदर्शिता के साथ निपटा जाना चाहिये.’’