scorecardresearch
 

सिक्कों के रूप में मिला था सचिन तेंदुलकर को सबसे बड़ा 'गिफ्ट'...

क्रिकेट जगत में बल्लेबाजी का शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड होगा, जो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने न तोड़ा हो. सचिन को रिकॉर्ड तोड़ने का चस्का बचपन से ही. इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सचिन का साथ दिया था पूर्व क्रिकेटर और उनके दोस्त विनोद कांबली ने.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर की बचपन की तस्वीर
सचिन तेंदुलकर की बचपन की तस्वीर

क्रिकेट जगत में बल्लेबाजी का शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड होगा, जो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने न तोड़ा हो. सचिन को रिकॉर्ड तोड़ने का चस्का बचपन से ही. इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सचिन का साथ दिया था पूर्व क्रिकेटर और उनके दोस्त विनोद कांबली ने.

Advertisement

कांबली के साथ स्कूल में बनाया था साझेदारी का रिकॉर्ड
आज से करीब 25 साल पहले 1988-89 में शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल के दो खिलाड़ियों ने हैरी शील्ड गेम में सेंट जेवियर स्कूल के खिलाफ 664 रनों की पार्टनरशिप का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था. इतने रनों की पार्टनरशिप किसी भी तरह के क्रिकेट में इससे पहले नहीं बनाई गई थी. 664 रनों की यह पार्टनरशिप हुई थी सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली के बीच. इस पार्टनरशिप में सचिन ने नॉटआउट 326 रन बनाए थे और पहली बार सुर्खियों में आए. यहां से तेंदुलकर ने अपने सुनहरे करियर का आगाज किया था. उस समय तेंदुलकर महज 14 साल के थे.

रणजी ट्रॉफी में खेलने का मिला था मौका
इसके एक साल बाद ही लिटिल मास्टर को घरेलू क्रिकेट की सबसे अहम ट्रॉफी यानी कि रणजी ट्रॉफी में पहला मैच खेलने का मौका मिला, इस मौके को भुनाते हुए सचिन पहले भारतीय क्रिकेटर बने जिसने अपने पहले ही मैच में सेंचुरी के साथ आगाज किया. इसके बाद एक के बाद एक रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में सचिन ने सेंचुरी ठोंकी.

Advertisement

सचिन को गावस्कर ने दिया था अनमोल तोहफा
कहते हैं कि हीरे की परख जौहरी को ही होती है इसी का सबसे बड़ा उदाहरण है कि जब मास्टर ब्लास्टर महज 14 साल के थे और स्कूल लेवल पर क्रिकेट खेलते थे तो गावसकर इस छोटे से लड़के के खेल से प्रभावित होकर उसको अपने खुद के अल्ट्रा लाइट पैड गिफ्ट कर दिए थे. गावस्कर ने इस छोटे खिलाड़ी की बड़ी प्रतिभा को उसी दिन भांप लिया था.

आचरेकर से मिला 13 सिक्कों का सबसे बड़ा गिफ्ट
जब सचिन स्कूल में प्रैक्टिस करते थे तो उनके कोच आचरेकर एक रुपये का सिक्का विकेट पर रख देते थे और सभी गेंदबाजों से बोलते थे कि अगर उन्होंने सचिन का विकेट लिया तो वह सिक्का उनका हो जाएगा, लेकिन अगर सचिन का विकेट पूरे सेशन में कोई नहीं ले पाता था, तो वह सिक्का तेंदुलकर के नाम हो जाता था. सचिन ने कुल 13 सिक्के जीते और उसे अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट मानते हैं. सचिन कभी भी अंडर-19 टीम का हिस्सा नहीं रहे और सीधे सीनियर खिलाड़ियों में शामिल हो गए.

Advertisement
Advertisement