scorecardresearch
 

'अश्विन की वह गेंद T20 की सर्वश्रेष्ठ गेंद थी'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेट कीपर ऐडम ग्रिलक्रिस्ट ने भारतीय स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन की बहुत तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जिस गेंद पर उसने दक्षिण अफ्रीका के विश्वसनीय बल्लेबाज हाशिम आमला को आउट किया वह इस T20 में फेंकी गई इस सदी की सबसे श्रेष्ठ गेंद थी.

Advertisement
X
रविचंद्रन अश्वि‍न
रविचंद्रन अश्वि‍न

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेट कीपर ऐडम ग्रिलक्रिस्ट ने भारतीय स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन की बहुत तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जिस गेंद पर उसने दक्षिण अफ्रीका के विश्वसनीय बल्लेबाज हाशिम आमला को आउट किया वह इस T20 में फेंकी गई इस सदी की सबसे श्रेष्ठ गेंद थी.

Advertisement

वर्ल्ड टी20 सेमीफाइनल में ढाका में आमला के खिलाफ अश्विन ने अपनी 'कैरम बॉल' फेंकी थी. इस गेंद की शेन वार्न की उस गेंद से तुलना की जा रही है जो उन्होंने इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज माइक गैटिंग के खिलाफ की थी. उस गेंद को पिछली सदी की सर्वश्रेष्ठ गेंद कहा जाता है.

अश्विन की यह गेंद अमला के लेगस्टंप के बाहर पड़ी थी और गिरने के बाद तेजी से टर्न हुई. उसने अमला के ऑफ स्टंप के ऊपरी हिस्से को हिट किया. इसे देखने के बाद गिलक्रिस्ट ने कहा कि अश्विन की यह डिलीवरी T20 की इस सदी की सर्वश्रेष्ठ गेंद है. भारत ने विराट कोहली के शानदार 72 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका से यह मैच जीत लिया. अश्विन ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन गेंदबाजी की है.

Advertisement
Advertisement